image

Libra Rashifal December 2025: रिश्तों में अनबन और बॉस से बढ़ सकता है तनाव, जानें कैसा बीतेगा तुला राश‍ि की मह‍िलाओं का ये महीना?

द‍िसंबर के महीने में ग्रह चालों के चलते आपको संबंध, करियर, धन और सेहत से जुड़े विषयों में सावधानी और योजना की जरूरत होगी। आप कुछ उपाय करके समस्‍या से छुटकारा पा सकती हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं क‍ि तुला राश‍ि की महि‍लाओं का द‍िसंबर का महीना कैसा होने वाला है।
Editorial
Updated:- 2025-12-01, 15:16 IST

Libra Monthly Horoscope: दिसंबर 2025 तुला राशि की महिलाओं के लिए ठहराव के बाद दोबारा गति पकड़ने का समय है। 5 दिसंबर को गुरु का मिथुन में गोचर, 5 दिसंबर से पौष माह की शुरुआत, 7 दिसंबर को मंगल का धनु में प्रवेश और 16 दिसंबर को सूर्य का धनु में आना, इन चारों ग्रह चालों के चलते आपको संबंध, करियर, धन और सेहत से जुड़े विषयों में सावधानी और योजना की जरूरत होगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का द‍िसंबर माह का राशिफल?

तुला राशि का मासिक प्रेम राशिफल (Libra Monthly Love Horoscope)

तुला राशि की महिलाएं दिसंबर में रिश्तों को लेकर सावधानी बरतें। 5 दिसंबर को गुरु के गोचर से आप ज्यादा बातों को दिल पर ले सकती हैं और 7 दिसंबर के बाद मंगल के कारण घर के किसी सदस्य से अनबन की आशंका बनती है। विवाहित महिलाओं को साथी की व्यस्तता या टालने की आदत से निराशा हो सकती है। अविवाहित महिलाओं को किसी पुराने जान-पहचान वाले से दोबारा संपर्क हो सकता है, लेकिन जल्द जुड़ाव की बजाय रिश्ते को समझना बेहतर रहेगा।

उपाय: शुक्रवार को सुगंधित इत्र मंदिर में चढ़ाएं और श्वेत वस्त्र दान करें।

इसे भी पढ़ें: Saptahik Rashifal Libra 1 To 7 December 2025: गुरु बदल रहे हैं भाग्य की दिशा, खर्च और रिश्तों में क्यों आएगी उलझन? जानें क्‍या कहता है तुला राशि की महिलाओं का साप्‍ताह‍िक राश‍िफल

तुला राशि का मासिक करियर राशिफल (Libra Monthly Career Horoscope)

तुला राशि की महिलाएं दिसंबर में कार्य से जुड़ी प्राथमिकताएं दोबारा तय करेंगी। गुरु का गोचर आपको नए विचार देगा लेकिन उन पर अमल करने में अड़चन आ सकती है। जो महिलाएं नौकरी की तलाश कर रही हैं उन्हें 7 दिसंबर के बाद कोई पुराना संपर्क मदद कर सकता है। कार्यरत महिलाओं को बॉस से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलेगा, जिससे तनाव की स्थिति बन सकती है। व्यापारिक महिलाएं किसी पुराने सौदे या बकाया भुगतान को लेकर परेशान हो सकती हैं, विशेषकर 16 दिसंबर के बाद।

More For You

उपाय: मंगलवार को लाल मसूर की दाल मंदिर में चढ़ाएं।

rashifal

तुला राशि का मासिक आर्थिक राशिफल (Libra Monthly Money Horoscope)

तुला राशि की महिलाएं दिसंबर में आय और खर्चों के बीच सामंजस्य बैठाने की कोशिश करेंगी। 5 दिसंबर के बाद गुरु का गोचर नए इन्वेस्टमेंट आइडिया ला सकता है, लेकिन जल्दबाजी में लिया गया कोई फैसला घाटा दे सकता है। घर, शिक्षा या वाहन से जुड़ी जरूरतें खर्च बढ़ा सकती हैं। 16 दिसंबर के बाद सरकारी कागजों या टैक्स से जुड़ी ज‍िम्मेदारी उभर सकती है। इस समय जरूरी है कि बजट से बाहर कोई बड़ा निर्णय न लें।

उपाय: शनिवार को काले तिल और सिक्का पीपल के नीचे रखें।

तुला राशि का मासिक स्वास्थ्य राशिफल (Libra Monthly Health Horoscope)

तुला राशि की महिलाएं दिसंबर में कमर, किडनी और त्वचा से जुड़ी समस्याओं से सतर्क रहें। बदलते मौसम और ग्रह स्थितियां कमर दर्द, यूरिन से जुड़ी समस्या और त्वचा पर खुजली या एलर्जी बढ़ा सकती हैं। 7 से 16 दिसंबर के बीच ठंडे पदार्थ, खट्टी चीजें और अत्यधिक नमक का सेवन सीमित करें। शरीर में पानी की कमी से त्वचा और मूत्र तंत्र पर असर पड़ेगा, इसलिए हाइड्रेशन बनाए रखें। स्पाइन स्ट्रेचिंग, कुछ मिनट टहलना और नीम, एलोवेरा युक्त त्वचा देखभाल अपनाएं।

इसे भी पढ़ें: Aaj Ka Tula Rashifal 01 December 2025: आज गीता जयंती पर तुला राशि का जीवन कई मोड़ों से गुजरेगा, जानें कैसा रैहगा आज का पूरा दिन

उपाय: रविवार को नारियल पानी में एक चुटकी कपूर मिलाकर स्नान करें।

यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;