
तुला राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन सावधानी से चलने का है। गीता जयंती, मोक्षदा एकादशी और शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के आध्यात्मिक प्रभाव के बीच व्यवहारिक जीवन कई मोड़ों से गुजर सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं रिश्तों में आज संयम और चुप्पी दोनों को जगह दें, वरना बात बिगड़ सकती है। विवाहित महिलाओं के लिए आज का दिन घर में किसी बात को लेकर टकराव का संकेत दे रहा है, खासकर जब कोई पुरानी बात दोबारा छेड़ दी जाए। पति से संवाद में टालमटोल या बेरुखी तनाव बढ़ा सकती है। वहीं अविवाहित महिलाओं को परिवार से शादी को लेकर कोई राय मिलेगी जो मन को व्यथित कर सकती है। शुक्ल पक्ष एकादशी पर घर का धार्मिक माहौल कुछ राहत जरूर देगा।
उपाय: नारियल पानी का एक भाग देवी को चढ़ाएं, शेष खुद पिएं।

तुला राशि की महिलाएं आज कार्यस्थल पर किसी टालते आ रहे मुद्दे से दो-चार हो सकती हैं। जो महिलाएं नई नौकरी की तलाश कर रही हैं, उन्हें किसी आवेदन पर प्रतिक्रिया मिलने की संभावना है लेकिन उसमें संतुष्टि कम होगी। कार्यरत महिलाओं के लिए आज का दिन रिपोर्ट या क्लाइंट मीटिंग के चलते व्यस्त रहेगा, पर बीच में तकनीकी या समय से जुड़ी बाधाएं सामने आ सकती हैं। व्यापारी महिलाएं किसी ग्राहक से पुराने ऑर्डर को लेकर उलझ सकती हैं। गीता जयंती पर संयम से जवाब देना बेहतर रहेगा।
उपाय: नीम की सात पत्तियां ऑफिस बैग में रखें।
तुला राशि की महिलाओं के लिए आज पैसों को लेकर थोड़ी अनिश्चितता रहेगी। कोई ऐसा खर्च सामने आ सकता है जो टाला नहीं जा सकता, लेकिन उसके लिए रकम पहले से तय नहीं होगी। कुछ महिलाओं को बैंक से जुड़ा कोई काम आज टालना पड़ सकता है, जिससे जरूरी भुगतान अटक सकता है। किसी परिचित को पैसा उधार देने का दबाव भी बन सकता है, पर यह निर्णय सोच-समझकर ही लें। मोक्षदा एकादशी के दिन दान या धार्मिक खर्च की भी स्थिति बन सकती है।
उपाय: चार लौंग सरसों के तेल में डुबाकर मंदिर में रखें।
तुला राशि की महिलाओं को आज शरीर के साइड हिस्से यानी पसलियों के किनारे दर्द या खिंचाव महसूस हो सकता है, खासकर लंबे समय तक झुककर बैठने या गलत पोस्चर में काम करने के कारण। ये परेशानी दाएं या बाएं तरफ के मूवमेंट में तीव्र हो सकती है। राहत के लिए साइड स्टेचिंग योग करें, जिसमें एक हाथ ऊपर और दूसरा कमर पर रखकर धीरे-धीरे दोनों ओर झुकें। गरम पानी से स्नान करें और टाइट कपड़ों से बचें।
उपाय: सोने से पहले तिल के तेल से कमर के पास मालिश करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।