
Aries Horoscope Today, 3 December 2025: मेष राशि की महिलाएं आज शुक्ल पक्ष त्रयोदशी के दिन और सूर्य के ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश की स्थिति में सुबह से ही दिन के स्वरूप को समझने की कोशिश करती दिखेंगी। घर की जिम्मेदारियों, दफ्तर के काम और निजी अपेक्षाओं के बीच समय की भागदौड़ साफ नज़र आएगी, पर बीच-बीच में छोटे सुखद संकेत भी मिलेंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का आज का राशिफल?
मेष राशि की महिलाएं आज संबंधों के क्षेत्र में शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तथा सूर्य के ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश के कारण घर के माहौल को नज़दीक से महसूस करेंगी। जो महिलाएं विवाहित हैं या लंबे रिश्ते में हैं, उनके लिए जीवनसाथी का व्यस्त कार्यक्रम, बच्चों की ज़रूरतें और बुज़ुर्गों की देखभाल के बीच कुछ खिंचाव, कुछ सुकून दोनों की स्थिति बन सकती है, ऐसे में मीठे शब्द बड़ा काम करेंगे। अविवाहित महिलाएं किसी परिचित के अचानक किए गए स्नेहपूर्ण व्यवहार को लेकर उलझन में भी पड़ सकती हैं, इसलिए जल्दबाज़ी में निर्णय न लें और परिवार की राय सुनें।
उपाय: शाम को घर के मंदिर में सुगंधित फूल चढ़ाकर पारिवारिक सुख की प्रार्थना करें।
मेष राशि की महिलाएं आज कार्यक्षेत्र में शुक्ल पक्ष त्रयोदशी और सूर्य के ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश से बदलती परिस्थितियों को महसूस करेंगी, जिससे कुछ काम तेज़ होंगे तो कुछ अटक भी सकते हैं। जो महिलाएं नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें किसी पुराने परिचित से साक्षात्कार या आवेदन से जुड़ी खबर मिल सकती है, इसलिए मोबाइल और ईमेल बार-बार अवश्य देखें। जो महिलाएं पहले से नौकरी कर रही हैं, उन्हें दफ्तर में अतिरिक्त रिपोर्ट, बैठकों या लक्ष्य की वजह से व्यस्तता झेलनी पड़ सकती है। व्यापार करने वाली महिलाएं बकाया भुगतान, नए सौदे या सरकारी कागज़ात के कारण दफ्तर के चक्कर लगा सकती हैं।
उपाय: आज कार्यस्थल जाने से पहले माता-पिता या घर के बुज़ुर्ग का आशीर्वाद लेकर निकलें।
इसे जरूर पढ़ें- मेष राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व

मेष राशि की महिलाएं आज धन के मामले में शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तथा सूर्य के ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश के कारण खर्च और प्राप्ति दोनों पक्षों पर सोचने को मजबूर हो सकती हैं। महीने के अंत की किस्तें, बच्चों की फीस, किराया या घरेलू मरम्मत जैसे ज़रूरी भुगतान सामने आ सकते हैं, जिससे बजट थोड़ा तंग महसूस होगा। किसी रिश्तेदार या मित्र की आर्थिक मदद का अनुरोध भी आ सकता है, जिसके कारण आपको प्राथमिकताएं तय करनी पड़ेंगी। अनावश्यक साज-सज्जा, कपड़ों या महंगे भोजन पर तुरंत खर्च करने से बचें, आज योजना बनाकर ही बाज़ार जाना बेहतर रहेगा, बचत का छोटा निर्णय भी आगे चलकर सहारा दे सकता है।
उपाय: आज दिन में पीले रंग की छोटी पोटली में सिक्का रखकर अलमारी में सुरक्षित स्थान पर रखें।
मेष राशि की महिलाएं आज स्वास्थ्य के संदर्भ में शुक्ल पक्ष त्रयोदशी और सूर्य के ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश से विशेषकर सिर, गर्दन और पेट के ऊपरी भाग में भारीपन, जलन या दबाव जैसी स्थितियां महसूस कर सकती हैं। सुबह या शाम तेज़ चाल से चलना, सीढ़ियां चढ़ना और सरल खिंचाव वाली कसरत करने से शरीर हल्का और सक्रिय महसूस हो सकता है।
उपाय: भोजन से पहले एक गिलास गुनगुना पानी घूंट-घूंट कर पीएं और रात को समय पर सोने की आदत रखें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
इसे जरूर पढ़ें- मेष राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।