
Gemini Horoscope Today, 3 December 2025: मिथुन राशि की महिलाएं आज दिन की शुरुआत कुछ अलग तरह से महसूस कर सकती हैं, क्योंकि शुक्ल पक्ष त्रयोदशी और सूर्य का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश आसपास की हर छोटी बात को ज़रा अधिक प्रमुख बना देगा। पड़ोस, परिवार और दफ्तर से आती खबरें सामान्य से ज्यादा असर कर सकती हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं आज घर और रिश्तों के मामले में शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तथा सूर्य का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश का मिला जुला प्रभाव अपने आसपास देख सकती हैं। जो महिलाएं विवाहित हैं या किसी स्थायी रिश्ते में हैं, उनके लिए आज छोटी बातों पर चर्चा लंबी खिंच सकती है, जीवनसाथी की कही गई कोई पुरानी बात दोबारा उठ सकती है, इसलिए शब्दों का चुनाव सोच समझकर करना ज़रूरी रहेगा।
जो महिलाएं अभी किसी रिश्ते में नहीं हैं, उनके लिए रिश्तेदारी के किसी कार्यक्रम, फोन पर लंबी बातचीत या सोशल माध्यम पर लिखे संदेश से किसी व्यक्ति के प्रति नया आकर्षण जन्म ले सकता है, पर आज केवल परिचय को आगे बढ़ाना ही उचित रहेगा।
उपाय: शाम को सफेद पुष्प के साथ सुगंधित धूप जलाकर रिश्तों की मंगल कामना करें।
मिथुन राशि की महिलाएं कामकाज के विषय में आज शुक्ल पक्ष त्रयोदशी और सूर्य का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश के कारण व्यस्तता को नए रूप में देख सकती हैं। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए किसी परीक्षा, ऑनलाइन आवेदन या दूर बैठे किसी परिचय से रोजगार की चर्चा आगे बढ़ने की संभावना है, इसलिए कॉल और संदेश को गंभीरता से लेना उचित रहेगा।
जो महिलाएं पहले से दफ्तर में कार्यरत हैं, उन्हें आज बैठकों, रिपोर्ट तैयार करने और सहकर्मियों के साथ विचार-विमर्श में समय देना पड़ सकता है, जिससे देर शाम तक थकान महसूस हो सकती है। जो महिलाएं व्यापार करती हैं, उन्हें सौदे की बातचीत, माल की आपूर्ति या भुगतान को लेकर ग्राहक की तरफ से नई शर्तों का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय: कार्यस्थल पर जाने से पहले घर में दीपक जलाकर मौन में कुछ क्षण बैठें।
इसे जरूर पढ़ें- मिथुन दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें

मिथुन राशि की महिलाएं पैसों के मामले में आज शुक्ल पक्ष त्रयोदशी और सूर्य का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश के प्रभाव से घर के हिसाब किताब पर गंभीर नज़र डालने की सोच सकती हैं। किराने का सामान, बच्चों की पढ़ाई, बिजली के बिल और आने वाली किसी पारिवारिक यात्रा की तैयारी के बीच खर्च का नया जोड़ घटाव बन सकता है।
जिन्हें किस्तों में भुगतान करना होता है, उन्हें तारीख़ और रकम के प्रति पूरी सावधानी रखनी होगी, वरना बेवजह का अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता है। आज दिखावे के लिए महंगा सामान, अनावश्यक सजावट या बिना सोचे ऑनलाइन ख़रीदारी करने से बाद में अफसोस हो सकता है, इसलिए ज़रूरत और इच्छा के बीच सीमा तय करना लाभदायक रहेगा।
उपाय: दिन में कुछ समय निकालकर पुराने बचे सिक्के गिनें और सुरक्षित रखें।
मिथुन राशि की महिलाएं सेहत के लिहाज़ से आज शुक्ल पक्ष त्रयोदशी और सूर्य का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश के असर से बाजुओं और छाती के हिस्से पर ज़्यादा ज़ोर महसूस कर सकती हैं। सुबह या शाम घर के आसपास की गलियों में थोड़ी दूर तक चलते हुए ताज़ी हवा लेना, और सोने से पहले कंधों तथा गर्दन पर गुनगुने तेल की हलकी मालिश करना आराम दे सकता है।
उपाय: रात को सोने से पहले गुनगुने पानी में नमक डालकर पैर डुबोकर बैठें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
इसे जरूर पढ़ें- मिथुन राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।