aaj ka mithun rashifal

Aaj Ka Mithun Rashifal 4 January 2026: शब्दों का गलत चुनाव पड़ सकता है भारी, जानिए आज का मिथुन राशिफल..

आज का मिथुन राशिफल 4 जनवरी 2026 मिथुन राशि की महिलाओं के लिए सतर्क रहने का संकेत देता है। आज शब्दों का गलत चुनाव रिश्तों, करियर और मानसिक शांति पर असर डाल सकता है। प्रेम, धन और सेहत से जुड़े सभी संकेत जानने के लिए पढ़ें दैनिक राशिफल।
Editorial
Updated:- 2026-01-04, 06:50 IST

Gemini Horoscope Today, 4 January 2026: 4 जनवरी 2026 का दिन मिथुन राशि की महिलाओं के लिए मानसिक रूप से अत्यंत सक्रिय लेकिन भावनात्मक रूप से संवेदनशील रहने वाला है। आज आपके मन में कई विचार एक साथ चलेंगे और यही असमंजस आपको थका सकता है। आप स्वभाव से तेज़ समझ वाली और संवाद में निपुण होती हैं, लेकिन आज ग्रह स्थिति यह संकेत देती है कि हर बात कहना जरूरी नहीं, कुछ बातों को सही समय के लिए रोकना ही समझदारी होगी।

आज मिथुन राशि का प्रेम राशिफल (Gemini Love Horoscope Today)

प्रेम राशिफल की बात करें तो मिथुन राशि की महिलाओं के लिए प्रेम जीवन में आज स्पष्टता की कमी परेशानी का कारण बन सकती है। अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो साथी आपके व्यवहार को लेकर भ्रमित महसूस कर सकता है। आपकी कही गई कोई आधी बात या अधूरा जवाब रिश्ते में गलतफहमी पैदा कर सकता है। इसलिए आज भावनाओं को हल्के में न लें। शादीशुदा महिलाओं को पार्टनर के साथ खुलकर बातचीत करने की जरूरत होगी, खासकर भविष्य से जुड़े विषयों पर। अविवाहित महिलाओं के लिए आज किसी नए व्यक्ति से बातचीत शुरू हो सकती है, लेकिन इमोशनली रूप से जुड़ने से पहले सामने वाले की नीयत और स्थिरता को परखना जरूरी है।

उपाय - तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं ।

आज मिथुन राशि का करियर राशिफल (Gemini Career Horoscope Today)

करियर के क्षेत्र में आज आपकी बुद्धि और बात करने की क्षमता आपकी सबसे बड़ी ताकत बनेगी। मीटिंग, इंटरव्यू, प्रेजेंटेशन या क्लाइंट से जुड़ा काम आज आपके फेवर में आ सकता है, नौकरीपेशा महिलाओं को आज अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे दबाव बढ़ेगा लेकिन भविष्य में यही जिम्मेदारी आपकी पहचान बनाएगी। मार्केटिंग या कंसल्टिंग से जुड़ी महिलाएं के लिए आज का दिन खास हो सकता है। काम में ध्यान बंटेगा और गलती की संभावना बढ़ेगी।

उपाय - सुबह स्नान के बाद हरे रंग का वस्त्र पहनें ।

यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल

Gemini women

आज मिथुन राशि का आर्थिक राशिफल (Gemini Money Horoscope Today)

आर्थिक स्थिति की बात करें तो मिथुन राशि की महिलाओं के लिए आर्थिक स्थिति आज मिश्रित रहेगी। आमदनी के साथ-साथ खर्च भी बराबरी से चलेंगे। किसी पुराने भुगतान या रुके हुए पैसे को लेकर चर्चा हो सकती है, लेकिन तुरंत समाधान की उम्मीद न रखें। आज ऑनलाइन शॉपिंग या अनावश्यक सब्सक्रिप्शन से दूरी बनाना समझदारी होगी। सहकर्मी से पैसों को लेकर बातचीत हो सकती है, लेकिन निवेश या उधार से फिलहाल बचें। आज के दिन प्लानिंग से खर्च करे , किसी भी तरह के रिस्क लेने से बचें।

उपाय - आज हरा पेन साथ में रखें ।

आज मिथुन राशि की सेहत (Gemini Health Horoscope Today)

स्वास्थ्य की दृष्टि से आज मिथुन राशि की महिलाओं को ज्यादा सोचने की आदत सिरदर्द, बेचैनी या थकान दे सकती है। पेट से जुड़ी हल्की समस्या या गैस की शिकायत भी हो सकती है, इसलिए हल्का भोजन करें।

उपाय - रात को सौंफ और मिश्री उबालकर उसका पानी पिएं।

Mesh Rashifal 2026 Vrishabh Rashifal 2026 Mithun Rashifal 2026 Kark Rashifal 2026
Singh Rashifal 2026 Kanya Rashifal 2026 Tula Rashifal 2026 Vrishchik Rashifal 2026
Dhanu Rashifal 2026 Makar Rashifal 2026 Kumbh Rashifal 2026 Meen Rashifal 2026

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी ज्योतिषाचार्य एवं पंडित सौरभ त्रिपाठी द्वारा सत्यापित है।

अगर आपको यह स्टोरी पसंद आई हो, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;