
Gemini Horoscope Today, 27 December 2025: शुक्ल सप्तमी का प्रभाव आज आपकी सोच में तेजी और बदलाव दोनों ला सकता है। बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग और गुरु के साथ इन्कनजंक्शन ये दर्शा रहे हैं कि विचारों की रफ्तार अधिक होगी लेकिन दिशा तय करना कठिन हो सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं आज अपने साथी से बात करने की कोशिश करें, लेकिन उनके मूड को भांपकर ही आगे बढ़ें। शुक्ल सप्तमी, बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग और गुरु के इन्कनजंक्शन के असर से पुरानी बातें उभर सकती हैं और कोई कन्फ्यूजन बना रह सकता है। किसी और की कही बात पर शक करना या पुराने संदेशों को टटोलना, आज का दिन नहीं है। आपसी समझ को तोड़ने के बजाय एक-दूसरे के समय को समझना बेहतर होगा।
उपाय: गुलाब की सात पंखुड़ियां अपने कमरे में रखें।
मिथुन राशि की महिलाएं आज ऑफिस या व्यवसाय में कुछ अप्रत्याशित मोड़ देख सकती हैं। शुक्ल सप्तमी और बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग आपके शब्दों की ताकत को बढ़ा सकता है, पर गुरु के इन्कनजंक्शन के कारण बात का अर्थ बिगड़ सकता है। इसलिये जो भी लिखें या बोलें, दो बार सोचें। किसी सहकर्मी से बहस हो सकती है, लेकिन ज़रूरी है कि आप अपनी प्राथमिकताएं न भूलें। विद्यार्थियों को आज रिवीजन पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए।
उपाय: सफेद पत्थर को जेब में रखें और शाम को नदी में बहा दें।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि की महिलाएं आज पैसों के लेनदेन को लेकर थोड़ा संभलकर रहें। शुक्ल सप्तमी, बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग और गुरु के इन्कनजंक्शन के चलते कोई पुराना उधार अचानक याद आ सकता है या कोई खर्च अचानक सामने आ सकता है। निवेश करने की सोचें तो पहले सलाह ज़रूर लें। आज किसी ऑनलाइन स्कीम या ऑफर से आकर्षित होकर तुरंत निर्णय लेना ठीक नहीं होगा। घरेलू ज़रूरतें प्राथमिक रहेंगी, विलासिता को टालना ही समझदारी है।
उपाय: दो सिक्के सफेद कपड़े में लपेटकर पीपल के नीचे रखें।
मिथुन राशि की महिलाएं आज शरीर की छोटी-छोटी मांसपेशियों में पिछली चोट के असर को नज़रअंदाज़ न करें। शुक्ल सप्तमी, बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग और गुरु के इन्कनजंक्शन यह चेतावनी दे रहे हैं कि यदि आपने हाल में शरीर में कोई चोट महसूस की थी, तो उसे आज नज़रअंदाज़ करना भारी पड़ सकता है। जो काम शरीर को झटका दे, उससे बचें। अपने शरीर के संकेतों को समझें और अनावश्यक खिंचाव से परहेज़ करें।
उपाय: सरसों के तेल से रात को हल्का गर्म सेंक लें।
यह साप्ताहिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।