
Gemini Horoscope Today, 25 December 2025: शुक्ल पंचमी और मंगल का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश मिथुन राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन सोच और क्रिया के बीच सामंजस्य बनाने का मौका ला रहा है। कोई पुराना विचार, जिसे अब तक नज़रअंदाज़ किया गया था, अचानक आज उपयोगी लग सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं आज प्रेम जीवन में सोच के स्तर पर कुछ निर्णय लेने की स्थिति में रहेंगी। शुक्ल पंचमी इस ओर इशारा कर रही है कि जो बात कल तक उलझी थी, अब उसमें सादगी आएगी। मंगल के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश से कोई नया चेहरा आपकी दिनचर्या में दस्तक दे सकता है। पुराने रिश्ते में आई दूरी को अब आप नई दिशा देने की सोच सकती हैं। अगर कुछ कहना हो, तो आज चुप रहना ही बेहतर होगा।
उपाय: पीले फूलों को बहते जल में प्रवाहित करें।
मिथुन राशि की महिलाएं आज अपने करियर को लेकर किसी नए मौके को गंभीरता से परखेंगी। शुक्ल पंचमी का असर कह रहा है कि आज का निर्णय आने वाले कई हफ्तों की दिशा तय करेगा। वहीं मंगल पूर्वाषाढ़ा में प्रवेश करके आपके भीतर नये कौशल को आज़माने की ज़रूरत जगा रहा है। ऑफिस में कोई पुराने तरीके आज काम नहीं आएंगे, इसलिए थोड़ा लचीलापन ज़रूरी है। फ्रीलांस या रिमोट काम करने वाली महिलाओं को नये ग्राहक से जुड़ी सूचना मिल सकती है।
उपाय: सुबह घर से निकलते समय तीन तुलसी के पत्ते साथ रखें।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि की महिलाएं आज फाइनेंशियल मामलों में ठोस और व्यवहारिक रवैया अपनाएं। शुक्ल पंचमी यह दर्शा रही है कि खर्चों को नज़रअंदाज़ करना अब सही नहीं होगा, जबकि मंगल का पूर्वाषाढ़ा में प्रवेश संकेत दे रहा है कि आप कुछ पुरानी फिजूलखर्ची पर रोक लगाकर बेहतर स्थिति बना सकती हैं। यदि किसी से उधार लेने या देने का विचार है, तो आज उस पर लिखित बात करना फायदेमंद होगा। डिजिटल ट्रांजैक्शन करते समय दोबारा जांच ज़रूरी रहेगी।
उपाय: चावल और सिक्के किसी ज़रूरतमंद को दें।
मिथुन राशि की महिलाएं आज अपनी सेहत को टालने की सोच से बाहर निकलें। शुक्ल पंचमी और मंगल का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश यह कह रहा है कि “कल से शुरू करेंगे” वाली सोच अब रुकनी चाहिए। चाहे खाने का समय तय करना हो या नींद पूरी करना, आज ही से शुरुआत करना ज़रूरी है। दिन में 10 मिनट का चलना, पानी पीने का ध्यान रखना या भारी चीज़ों से दूरी बनाना, ऐसे छोटे क़दम आज आपकी सेहत के लिए निर्णायक बन सकते हैं।
उपाय: दोपहर से पहले गुनगुना पानी पीना न भूलें।
यह साप्ताहिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।