
Aries Yearly Horoscope 2026: यह साल परिवर्तन, विस्तार और जिम्मेदारियों का मिश्रण रहेगा। साल की शुरुआत में शनि का उत्तराभाद्रपद और फिर रेवती नक्षत्र में गोचर आपके बारहवें भाव को सक्रिय करेगा, जिससे विदेश, खर्च और स्वास्थ्य पर खास ध्यान देना होगा। गुरु मार्च में मार्गी होकर जून में कर्क, फिर अक्टूबर में सिंह में आएगा, जो गृह, शिक्षा व प्रेम जीवन में नए अवसर देगा। राहु-केतु के परिवर्तन से करियर, घर और मानसिक स्थिति में गहरे बदलाव दिखेंगे।
स्वास्थ्य के मामले में साल मिश्रित परिणाम देगा। साल की शुरुआत में शनि का बारहवें भाव में गोचर नींद, तनाव, पैरों व आंखों से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याएं दे सकता है। मार्च में गुरु के मार्गी होने के बाद से जून तक रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होगी। जून से गुरु का कर्क में गोचर मानसिक सुकून देगा, पर जुलाई से शनि वक्री होने पर थकान, ओवरवर्क और पुरानी तकलीफ के उभरने की आशंका रहेगी। योग, ध्यान और नियमित जांच अत्यंत जरूरी रहेगी।
व्यापारियों के लिए यह वर्ष विस्तार के अवसर लेकर आएगा, पर जल्दबाजी से नुकसान भी संभव है। साल के पहले भाग में शनि बारहवें भाव में रहने से विदेश या दूरस्थ व्यापार में खर्च बढ़ेगा, पर नींव मजबूत होगी। मार्च के बाद गुरु के मार्गी होते ही क्लाइंट से रुके हुए भुगतान आने लगेंगे। जून से गुरु का कर्क में जाना प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट, होटल, भोजन, एजुकेशन व होम-बेस्ड बिज़नेस में लाभ देगा। राहु का जून से लाभ क्षेत्र पर असर नेटवर्किंग बढ़ाएगा, पर साझेदारी में पारदर्शिता जरूरी रहेगी।

वार्षिक राशिफल के अनुसार नौकरीपेशा मेष जातकों के लिए 2026 चुनौती के साथ प्रगति भी देगा। साल के शुरुआती महीनों में काम का दबाव अधिक रहेगा, पर मार्च के बाद गुरु के मार्गी होते ही प्रमोशन या इंक्रीमेंट की बातचीत तेज हो सकती है। जून से गुरु का कर्क में गोचर घरेलू जिम्मेदारियों के साथ वर्क-फ्रॉम-होम या रिलोकेशन के योग बना सकता है। 31 अक्टूबर के बाद गुरु सिंह में आने पर क्रिएटिव, मीडिया, एजुकेशन, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट क्षेत्र वालों को नई पहचान मिलेगी। 25 नवम्बर के बाद राहु के कर्मभाव में आने से अचानक ट्रांसफर या रोल-चेंज के संकेत हैं।
मेष राशि वार्षिक राशिफल 2026 धन के मामले में संतुलन की सलाह देता है। शनि का बारहवें भाव में गोचर पूरे साल खर्च और निवेश दोनों बढ़ाएगा, इसलिए अनावश्यक लक्ज़री व दिखावे से बचना आवश्यक है। मार्च के बाद गुरु के मार्गी होते ही रुका हुआ धन और अटकी हुई डील से राहत मिलेगी। जून से गुरु का कर्क में गोचर घर, जमीन, रेनोवेशन और वाहन पर खर्च बढ़ाएगा, पर ये भविष्य के लिए स्थायी संपत्ति बनेंगे। अक्टूबर के बाद शेयर और स्पेक्युलेटिव निवेश से लाभ की संभावना है, पर केतु के प्रभाव के कारण बिना सलाह के रिस्क न लें।
प्रेम जीवन में 2026 उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। साल के शुरुआती हिस्से में केतु का मघा नक्षत्र (पंचम भाव) में गोचर प्रेम संबंधों में दूरी, गलतफहमी या ब्रेक-अप की कगार तक स्थितियां ला सकता है, इसलिए इगो से बचें। जून से गुरु कर्क में आकर परिवार की ओर से रिश्ते की स्वीकृति बढ़ाएगा, बशर्ते आप ईमानदार रहें। 31 अक्टूबर के बाद गुरु सिंह में प्रेम, रोमांस, डेटिंग और सगाई के मजबूत योग बनाएगा। नवम्बर के बाद राहु-केतु के परिवर्तन से पुराने रिश्ते छूटकर अधिक परिपक्व, जिम्मेदार प्रेम संबंध की ओर बढ़ने का मौका मिलेगा।
मेष राशि वार्षिक राशिफल 2026 के अनुसार विवाहित जीवन में शुरुआत में खर्च व भागदौड़ के कारण समय की कमी रहेगी। विदेश, तीर्थयात्रा या पारिवारिक कार्यक्रमों के चलते जीवनसाथी के साथ व्यस्तता बनी रहेगी, पर मार्च के बाद संवाद बेहतर होगा। जून से गुरु कर्क में आकर गृहस्थ सुख व संतान से आनंद देगा।
इसे जरूर पढ़ें- मेष दैनिक राशिफल पढ़ें

इस वार्षिक राशिफल के अनुसार 2026 में पारिवारिक जीवन का फोकस घर, बच्चों और बुजुर्गों की जरूरतों पर रहेगा। जून तक कुछ परिवारिक उलझनें और दूरियाँ महसूस हो सकती हैं, खासकर यदि आप नौकरी या बिज़नेस के कारण बार-बार ट्रैवल करते हैं।
2 जून के बाद गुरु का कर्क में गोचर परिवार में किसी शुभ कार्य, गृहप्रवेश या संतान-सुख के संकेत देता है। 31 अक्टूबर के बाद गुरु सिंह में आने से बच्चों की शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और क्रिएटिव गतिविधि में प्रगति होगी। 25 नवम्बर के बाद केतु के कर्क में आने पर घर के वातावरण को शांत रखने के लिए धैर्य व आध्यात्मिकता जरूरी होगी।
शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएँ, काली उड़द या तिल दान करें और “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का जप करें।
मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर, तेल व गुड़-चने का भोग लगाकर हनुमान चालीसा पढ़ें, इससे कोर्ट-कचहरी, झगड़े और ब्लड प्रेशर जैसे मसलों में राहत मिलती है।
गुरुवार को पीली दाल, हल्दी या पीला वस्त्र गरीबों को दान करें और “ॐ ब्रिं बृहस्पतये नमः” जपें, इससे प्रमोशन, स्टडी और फैमिली ग्रोथ के योग मज़बूत होते हैं।
मंगलवार या शनिवार को भैरव/काली माता के मंदिर में नारियल व मिठाई चढ़ाएँ, काले-कुत्ते को रोटी खिलाएँ और समय-समय पर नवग्रह शांति पाठ करवाएँ।
रोज़ सुबह तांबे के लोटे में जल लेकर सूर्य को अर्घ्य दें, “ॐ घृणि सूर्याय नमः” जपें और माता-पिता व बुज़ुर्गों की सेवा करें, इससे ग्रहों की समग्र शांति व आशीर्वाद मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें- मेष वार्षिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
यह वार्षिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।