aaj ka makar rashifal 10 october 2025

Aaj Ka Makar Rashifal 10 October 2025: अगर रिश्ते टूटे तो सेहत और करियर भी डगमगा सकता है, पढ़ें कैसा रहेगा मकर राशि का दिन

आज का मकर राशिफल, 10 अक्टूबर 2025: आज का दिन मकर राशि की महिलाओं के लिए भावनात्मक रूप से संवेदनशील है। चंद्रमा के नक्षत्र परिवर्तन और सिद्धि से व्यतिपात योग में बदलाव मन और शरीर दोनों पर असर डाल सकता है। खासतौर पर रिश्तों में खिंचाव आपके काम और स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डाल सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आज के दिन शांति और धैर्य के साथ आगे बढ़ें।
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-10, 04:42 IST

Makar Dainik Rashifal, 10 October 2025: आज चंद्रमा वृषभ राशि में है, पहले कृतिका नक्षत्र में और शाम 5:30 के बाद रोहिणी नक्षत्र में आ जाएगा। चतुर्थी तिथि और सिद्धि योग शाम 5:41 बजे तक रहेगा, फिर व्यतिपात योग शुरू होगा। यह बदलाव दिल और दिमाग को थोड़ा उलझा सकता है, खासकर जब रिश्तों की दूरी बाकी जीवन को प्रभावित करने लगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि का आज का राशिफल?

आज मकर राशि का प्रेम राशिफल (Capricorn Love Horoscope Today)

मकर राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर खुद को अलग महसूस कर सकती हैं। जिनसे बात होनी चाहिए थी, उनसे दूरी बढ़ सकती है और यही बात मन में भारीपन लाएगी। पार्टनर या किसी खास के साथ किसी गलतफहमी की वजह से बातचीत में खिंचाव रहेगा। जो महिलाएं किसी रिश्ते से निकलने की सोच रही थीं, उनके लिए आज का दिन इस पर ठहरकर सोचने का है। घर के माहौल में थोड़ी ठंडापन महसूस होगा, ऐसे में आपको ही पहल करनी होगी। बातों को मन में रखने की बजाय, खुलकर साफ और सीधी बात करना बेहतर रहेगा।

आज मकर राशि का करियर राशिफल (Capricorn Career Horoscope Today)

मकर राशि की महिलाएं ऑफिस या काम से जुड़े किसी जरूरी काम में मन न लगने की वजह से देरी कर सकती हैं। ध्यान बंटा रहेगा और इसका असर आपके काम के नतीजों पर दिखेगा। अगर टीम में काम कर रही हैं तो किसी के रवैये से नाराजगी हो सकती है पर गुस्से से बात नहीं बनेगी। जिनका बिजनेस है वे किसी भरोसेमंद व्यक्ति से आज न उलझें, फायदे की बात नुकसान में बदल सकती है। आज के दिन एक-एक फैसले पर ठहरकर सोचना पड़ेगा और तेज़ी दिखाना आपके ही खिलाफ जा सकता है।

capricorn-career-horoscope

आज मकर राशि का आर्थिक राशिफल (Capricorn Money Horoscope Today)

मकर राशि की महिलाओं के लिए आज पैसों को लेकर स्थिति थोड़ी धीमी हो सकती है। किसी से पैसा लेने की उम्मीद थी तो उसमें देरी होगी या कोई बहाना मिलेगा। आज कोई बड़ा खर्च टालना ही ठीक होगा क्योंकि दिमाग पूरी तरह साफ नहीं है और जल्दबाज़ी में नुकसान हो सकता है। निवेश या खरीदारी की प्लानिंग कर रही हैं तो आज कोई फाइनल फैसला न लें। घर के किसी सदस्य के खर्च को लेकर चिंता हो सकती है लेकिन सीधा टोकना बात बिगाड़ सकता है। 

इसे जरूर पढ़ें: मकर राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं

आज मकर राशि की सेहत (Capricorn Health Horoscope Today)

मकर राशि की महिलाएं आज पेट के नीचे के हिस्से में भारीपन या गैस से जुड़ी दिक्कत महसूस कर सकती हैं। लंबे समय से बैठकर काम करने या ज्यादा देर एक ही पॉश्चर में रहने से पेल्विक एरिया में खिंचाव या थकावट आ सकती है। पानी कम पीने से यूरिन से जुड़ी परेशानी हो सकती है, इसलिए पूरे दिन थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें। 

आज मकर राशि के उपाय (Capricorn Remedies Today)

आज मकर राशि की महिलाएं किसी बूढ़े व्यक्ति का आशीर्वाद लें और चांदी का छोटा सा सिक्का अपने पर्स में रखें। सफेद या क्रीम रंग के कपड़े आज आपके लिए भाग्यशाली रहेंगे। आज का शुभ अंक 6 रहेगा, जो मानसिक उलझन के बीच भी आपको जरूरी स्थिरता और आगे का रास्ता दिखाएगा।

इसे जरूर पढ़ें: 

करवा चौथ की पूजा में क्या-क्या सामान लगता है? यहां जानें पूरी लिस्ट

करवा चौथ पर मिट्टी का करवा ही क्यों होता है शुभ? जानें इसका रहस्य और पूजा विधि

करवा चौथ के व्रत में नहीं लगेगा कोई दोष, इस विधि से करें संपूर्ण पूजा

करवा चौथ की सुबह सरगी की थाली में जरूर रखें चीजें, मिलेगा वैवाहिक सुख

करवा चौथ के व्रत का नहीं मिलता पूर्ण फल, तो इस साल करें इन मंत्रों का जाप; अखंड सौभाग्य का मिलेगा आशीर्वाद

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;