
Cancer Weekly Horoscope: चंद्रमा 29 दिसंबर तक मीन, फिर 31 दिसंबर तक मेष, 2 जनवरी को मिथुन और 4 जनवरी को कर्क में गोचर करेगा। शुक्र, मंगल, सूर्य और बुध धनु राशि में हैं। गुरु मिथुन में स्थित है, शनि मीन में, राहु कुम्भ और केतु सिंह में भ्रमण कर रहे हैं। ग्रहों का यह संयोजन सप्ताह को घटनाप्रधान बना सकता है, जहां कुछ फैसले रुकेंगे और कुछ अचानक लेने पड़ेंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कर्क राशि का इस सप्ताह का राशिफल?
कर्क राशि की महिलाएं इस सप्ताह निजी संबंधों को लेकर सतर्क रहेंगी। चंद्रमा का 4 जनवरी को कर्क में प्रवेश नये अनुभव लेकर आएगा, लेकिन साथ ही किसी पुराने वादे या घटना से जुड़ी बात सामने आ सकती है। जो महिलाएं किसी रिलेशन में हैं, उन्हें इस दौरान वादों पर टिके रहना मुश्किल लग सकता है। अविवाहित महिलाओं को ऑनलाइन माध्यम से संपर्क बढ़ेगा, लेकिन यह भरोसे का सप्ताह नहीं है। पुराने मित्र से मुलाकात किसी तरह की असहजता का कारण बन सकती है।
उपाय: सोमवार को चांदी की अंगूठी जल में प्रवाहित करें।
कर्क राशि की महिलाएं इस सप्ताह कामकाज में व्यस्तता के कारण कुछ घरेलू जिम्मेदारियों से कटाव महसूस करेंगी। बुध और सूर्य का धनु राशि में होना, कार्यस्थल पर बढ़ते दबाव की ओर संकेत कर रहा है। जो महिलाएं मेडिकल, रिसर्च या सरकारी क्षेत्र से जुड़ी हैं, उनके लिए सप्ताह निर्णायक रह सकता है। वरिष्ठों से किया गया कोई पुराना वादा इस समय याद दिलाया जा सकता है। व्यवसाय करने वाली महिलाएं स्टाफ की गतिविधियों पर नज़र रखें, कहीं कोई लापरवाही न हो।
उपाय: बुधवार को हरे चने हनुमान मंदिर में अर्पित करें।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल

कर्क राशि की महिलाएं इस सप्ताह पैसों को लेकर सोच-विचार में समय बिताएंगी। शुक्र और बुध के धनु में गोचर से आमदनी के स्रोत तो स्थिर हैं, लेकिन खर्चों में इज़ाफ़ा संभव है। किसी पुरानी योजना को पुनः शुरू करने का मन बनेगा, लेकिन बजट इसकी अनुमति नहीं देगा। किसी रिश्तेदार द्वारा मांगी गई आर्थिक मदद दुविधा में डाल सकती है। अगर आपने बीते समय में किसी से उधार लिया था, तो अब उसकी रिकवरी का दबाव बढ़ेगा।
उपाय: शुक्रवार को गुलाबी मिठाई गाय को खिलाएं।
कर्क राशि की महिलाएं इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर कुछ अनचाही स्थितियों का सामना कर सकती हैं। चंद्रमा का कर्क में प्रवेश और शनि का मीन में होना पुराने रोगों को फिर उभार सकता है, खासकर पीठ दर्द, थकावट और श्वास संबंधी दिक्कतें। यदि पहले से कोई फिजियोथेरेपी या इलाज अधूरा है, तो उसे दोबारा शुरू करना लाभकारी रहेगा। मौसम बदलने के कारण त्वचा और एलर्जी से जुड़ी समस्याएं उभर सकती हैं, जिनका शुरुआती इलाज आवश्यक है।
उपाय: शनिवार को नीम की दातुन का प्रयोग करें।
यह साप्ताहिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।