Ghar Mein Kaha Nahi Rakhne Chahiye Gehne: कुछ लोगों की आदत होती है कि घर के सारे जेवर बैंक के लॉकर में रखते हैं ताकि गहने सही सलामत रहें। वहीं, कुछ लोगों को घर में ही सारे गहने रखना पसंद होता है। हालांकि जिस प्रकार घर की जुड़ी हर वस्तु का एक वास्तु होता है ठीक ऐसे ही घर में रखे जाने वाले गहनों से जुड़ा भी वास्तु होता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि घर में कुछ जगहें ऐसी होती हैं जहां गहने भूल से भी नहीं रखने चाहिए। इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है और वास्तु दोष भी लगता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि घर के किस स्थान पर नहीं रखने चाहिए गहने।
घर में अगर आप भी गहने रखते हैं तो घर की दक्षिण दिशा में जेवर रखने से बचें। ऐसा इसलिए क्योंकि घर की दक्षिण दिशा यम की दिशा कहलाती है। घर की दक्षिण दिशा में गहने रखने से उन गहनों पर यम का प्रबहाव पड़ता है।
यह भी पढ़ें: किसका अवतार थीं श्री कृष्ण की पत्नी सत्यभामा?
इस प्रभाव के कारण गहनें अशुद्ध हो जाते हैं और ऐसे में अगर उन गहनों को धारण करता है तो इससे उस व्यक्ति पर संकट आने लग जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, उस व्यक्ति के स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ता है।
घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा को राहु की दिशा माना गया है। ऐसे में इस दिशा में गहने रखने से राहु की नकारात्मकता उन गहनों पर अपना असर दिखाती है और वह गहने धन हानि एवं घर में दरिद्रता का कारण बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या घर की छत पर रख सकते हैं बेलपत्र का पौधा?
घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में गहने इसलिए भी नहीं रखने चाहिए क्योंकि अगर आप सोना इस दिशा में रखते हैं तो राहु के प्रभाव से सूर्य कमजोर होते हैं और चांदी रखते हैं तो राहु के दुष्प्रभाव से चंद्रमा कमजोर होते हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आप भी अपने घर में जेवण रखती हैं तो एक अबर इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकती हैं कि घर में जेवण कहां नहीं रखने चाहिए और क्या है उसके पीछे का तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।