image

Guru Pushya Yog 2024: गुरु पुष्य योग पर न करें ये गलतियां, आती खुशियों पर लग जाएगी रोक

26 सितंबर को सुबह 11 बजकर 34 मिनट से शाम 6 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि इस योग में किया गया हर काम सफल होता है और धन-धान्य की प्राप्ति होती है।  
Updated:- 2024-09-24, 07:30 IST

जब गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र का निर्माण होता है तो तब उसे गुरु पुष्य योग के नाम से जाना जाता है। इस साल 26 सितंबर को यह योग बनने जा रहा है। इस दिन गुरु पुष्य योग सुबह 11 बजकर 34 मिनट से शाम 6 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि इस योग में किया गया हर काम सफल होता है और धन-धान्य की प्राप्ति होती है। वहीं, जब यह योग चल रहा हो तब उस दौरान कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें भूल से भी नहीं करना चाहिए। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

गुरु पुष्य योग सितंबर 2024 क्या करें क्या नहीं

guru pushya yog 2024 par kya na kare

गुरु पुष्य योग के दौरान सोना, चांदी या फिर हीरा अपनी क्षमता अनुसार खरीदकर घर जरूर लाएं और उसे पहले घर के मंदिर में रखें और फिर तिजोरी में स्थापित कर दें।

यह भी पढ़ें: Guru Pushya Yog 2024: गुरु पुष्य योग पर बृहस्पति चालीसा का पाठ क्यों करना चाहिए?

गुरु पुष्य योग के दौरान निवेश करना शुभ माना जाता है। ऐसे में आप किसी पॉलिसी या फिर किसी भी धन संबंधित योजना में निवेश कर सकते हैं। इससे आपको लाभ प्राप्त होगा।

इसके अलावा, आप नया वाहन खरीदकर सकते हैं या फिर इस दौरान आप नया घर भी ले सकते है या आप नए घर के निर्माण हेतु नीव रख सकते हैं। इससे आपको शुभता मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Guru Pushya Yoga 2024 Upay: गुरु पुष्य योग पर करें ये उपाय, दूर होगी तंगी

अगर आप व्यापारी हैं तो लेनदेन से जुड़ा कोई काम इस दिन कर सकते हैं। धन अटका हुआ है तो उसे वापस पाने हेतु आप योजना पर काम कर सकते हैं। आपको आपका धन मिल जाएगा।

guru pushya yog 2024 par kya kare

गुरु पुष्य योग के दौरान अगर आप 108 बार किसी भी मंत्र का जाप करते हैं तो उससे आपको अमोघ लाभ की प्राप्ति होती है। आप जिन भी देवी-देवता को मानते हैं उनके मंत्र का जाप अवश्य करें।

यह विडियो भी देखें

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर गुरु पुष्य योग के समय क्या करना चाहिए और कौन से कामों को करने से बचें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;