image

Guru Pushya Yoga 2024 Upay: गुरु पुष्य योग पर करें ये उपाय, दूर होगी तंगी

गुरु पुष्य योग में किया गया काम सर्वाधिक लाभ पहुंचाता है। सितंबर के महीने में गुरु पुष्य योग 26 तारीख को सुबह 11 बजकर 34 मिनट से शाम 6 बजकर 12 मिनट तक लग रहा है। 
Editorial
Updated:- 2024-09-20, 08:30 IST

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र उत्पन्न होता है तब उसे गुरु पुष्य योग कहा जाता है। गुरु पुष्य योग में किया गया काम सर्वाधिक लाभ पहुंचाता है। इस योग में कोई भी काम करने से वह निश्चित रूप से सफल और संपन्न होता है। सितंबर के महीने में गुरु पुष्य योग 26 तारीख को सुबह 11 बजकर 34 मिनट से शाम 6 बजकर 12 मिनट तक लग रहा है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें कुछ सरल उपाय बताये हैं जिन्हें गुरु पुष्य योग में अवश्य आजमाना चाहिए। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में विस्तार से।

सितंबर गुरु पुष्य योग 2024 तरक्की के उपाय

3

एक पीले कपड़े में एक मोरपंख रखें। फिर उस कपड़े पर पीले धागे को पांच बार लपेटें। ध्यान रहे कि मोरपंख कहीं से भी मुड़ना या टूटना नहीं चाहिए। फिर उस मोरपंख वाले कपड़े को अपने ऑफिस, व्यापार या शिक्षा स्थल पर गुरु पुष्य योग में रख लें। इससे आपकी तरक्की के मार्ग खुलेंगे और सफलता प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें: Guru Pushya Yog 2024: सितंबर में कब बन रहा है गुरु पुष्य योग? जानें किन राशियों को होगा भारी धन लाभ

सितंबर गुरु पुष्य योग 2024 तंगी दूर करने के उपाय

गुड़हल का फूल या तुलसी के पत्ते लें और उस पर कुमकुम एवं अक्षत छिड़ककर उसे लाल कपड़े में लपेट लें और घर की तिजोरी या फिर जहां भी आप धन रखते हैं, उसे वहां रखें। इससे अधिक खर्च, तंगी, कर्ज आदि समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। धन में वृद्धि होगी और अटका हुआ धन भी फिर से लौट आएगा।

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024 Stotra: पितृपक्ष में 'पितृ सूक्त' का पाठ करने से क्या होता है?

सितंबर गुरु पुष्य योग 2024 सौभाग्य वृद्धि के उपाय

guru pushya yoga 2024 jyotish upay

गुरु पुष्य योग में आदित्य हृदय स्तोत्र, विष्णु सहस्त्रनाम, विष्णु चालीसा, बृहस्पति चालीसा आदि में से किसी भी एक का 21 बार पाठ करें। इसके अलावा, केले के पेड़ की पूजा एवं गुरु ग्रह के मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं। इससे भाग्य का साथ मिलने लगेगा और जो भी काम बिगड़े हुए है वह सभी काम बनने लग जाएंगे।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सितंबर माह में पड़ने वाले गुरु पुष्य योग के दिन कौन से उपाय करने चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;