कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन अहोई अष्टमी मनाई जाती है। इस साल अहोई अष्टमी 24 अक्टूबर, दिन गुरुवार को पड़ रही है। अहोई अष्टमी के दिन माताएं अपनी संतान के लिए व्रत रखती हैं और उनके सुनहरे भाग्य की प्रार्थना करती हैं। ऐसा माना जाता है कि माताओं द्वारा इस व्रत के पालन से संतान के सौभाग्य में वृद्धि होती है। ऐसे में इस बात का ख्याल रखना बहुत जरूरी है कि व्रत के दौरान किसी भी प्रकार की भूल न हो। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि अहोई अष्टमी के दिन क्या करना चाहिए और कौन से कामों को करने से बचना चाहिए।
अहोई अष्टमी के दिन क्या करें और क्या नहीं? (Ahoi Ashtami Pr Kya Kare Kya Nahi)
पूजा के लिए अहोई माता की प्रतिमा या तस्वीर की स्थापना करने के साथ ही साही की भी फोटो स्थापित करें।
अहोई अष्टमी के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देते समय चांदी या तांबे के लोटे का इस्तेमाल करें। स्टील के लोटे से अर्घ्य देने से बचें।
यह भी पढ़ें:Ahoi Ashtami 2024: कब है अहोई अष्टमी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
अहोई अष्टमी के दिन पीतल के दीपक में घी से दीया जलाएं। पूजा के लिए लाल रंग के फूलों का ही इस्तेमाल करें।
अहोई अष्टमी के दिन माता पार्वती को यूं तो किसी भी व्यंजन का भोग लगा सकते हैं लेकिन विशेष रूप से हलवे का भोग लगाएं।
अहोई अष्टमी के दिन दान अवश्य करें। बिना दान किये यह व्रत पूर्ण नहीं माना जाता है। दान भी संतान के निमित्त करना है।
अहोई अष्टमी के दिन मिट्टी से जुड़े काम करने की मनाही होती है। ऐसे में कोशिश करें कि मिट्टी को किसी भी रूप में स्पर्श न करें।
अहोई अष्टमी के दिन नुकीली वस्तुएं जैसे कि चाकू, केंची, नेल कटर आदि का इस्तेमाल करने से बचें नहीं तो संतान पर दुष्प्रभाव पड़ेगा।
जो महिलाएं अहोई अष्टमी का व्रत रख रही हैं वह गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचें। कोशिश करें कि हल्के रंग के वस्त्र पहनें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर अहोई अष्टमी के दिन कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए और कौन से कामों को आवश्यक रूप से करना चाहिए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों