अश्विन माह का शुभारंभ 19 सितंबर, दिन गुरुवार से हो रहा है। वहीं, इसका समापन 17 अक्टूबर, दिन गुरुवार को होगा। अश्विन माह में भगवान विष्णु, सूर्य देव और पितरों की पूजा का विधान है। साथ ही, इस माह में दान करने का भी बड़ा महत्व माना गया है। इसके अलावा, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अगर घर पर लड्डू गोपाल विराजमान हैं तो अश्विन माह में हमें कौन सी चीजें उन्हें जरूर अर्पित करनी चाहिए। आइये जानते हैं इस बारे में।
अश्विन माह में लड्डू गोपाल को क्या दें? (What We Should Offer To Laddu Gopal During Ashwin Month)
अश्विन अमाह में लड्डू गोपाल को कमल या चमेली के फूल चढ़ाने चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इस माह में चमेली या कमल के फूल लड्डू गोपाल के चरणों में रखने से घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता का वास होता है। साथ ही, घर में सकारात्मकता बढ़ती है एवं नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है।
शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि जब भी किसी नए माह की शुरुआत होती है तो उस माह में आने वाले फलों का सबसे पहला भोग भगवान को लगाना चाहिए।
ऐसे में अश्विन माह में अनार और अंगूर जैसे फल आने लगते हैं तो उनका भोग लड्डू गोपल को जरूर लगाएं और दान भी करें। इससे घर में शुभता आएगी।
यह भी पढ़ें:Ashwin Month 2024 Daan: अश्विन माह में जरूर करें इन चीजों का दान, सुख-संपन्नता में होगी वृद्धि
अश्विन माह में लड्डू गोपाल को उनकी प्रिय चीजें माखन, बांसुरी, मोरपंख आदि देनी चाहिए लेकिन इस माह में विशेष रूप से लड्डू गोपाल को केसर अर्पित करना चाहिए। लड्डू गोपाल को केसर चढ़ाने से घर में धन की वृद्धि होती है और शीघ्र धन लाभ के योग बनने लग जाते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर अश्विन माह में लड्डू गोपाल को क्या-क्या अर्पित करना चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ एवं उनका महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों