तुलसी पूजन दिवस इस साल 25 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस दिन तुलसी माता की पूजा का विशेष विधान है। ऐसा माना जाता है कि तुलसी की आराधना तुलसी पूजन दिवस के दिन करने से जीवन पर आने वाला हर संकट टल जाता है और घर में कैसे भी दरिद्रता क्यों न हो वह दूर हो जाती है। तुलसी पूजन के दिवस पर तुलसी में पूजा के दौरान कुछ चढ़ाने का विशेष महत्व माना जाता है। इन्हीं में से एक है तिल। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर तुलसी दिवस के दिन तुलसी में तिल चढ़ाने से क्या होता है।
तिल को पितरों का आहार बताया गया है। इसके अलावा, तिल का संबंध शनिदेव से भी है। ऐसे में अगर पितृ दोष, शनि दोष, शनि साढ़े साती, ढैय्या आदि से छुटकारा पाना हो तो तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी में तिल अवश्य चढ़ाएं।
यह भी पढ़ें: Tulsi Pujan Diwas 2024: तुलसी पूजन दिवस पर न करें तुलसी से जुड़ी ये गलतियां, हो सकती है धन हानि
ऐसा माना जाता है कि तुलसी की पूजा करने से ग्रह शांत होते हैं। वहीं, अगर तुलसी में रोजाना तिल चढ़ाने के साथ-साथ तुलसी पूजन दिवस पर विशेष रूप से तिल चढ़ाए जाएं तो इससे ग्रह दश दूर होता है और ग्रहों से शुभता मिलने लगती है।
तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी में तिल चढ़ाने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता, संपन्नता, सौभाग्य, सुख-समृद्धि एवं शांति की स्थापना होती है। घर की आर्थिक स्थिति तेजी से सुधरने लगती है। तंगी, कर्ज, अधिक खर्च आदि दूर हो जाते हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: Tulsi Pujan Diwas 2024: तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी में जरूर चढ़ाएं ये 3 चीजें, हो सकता है धन लाभ
तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी में तिल चढ़ाने से घर में मां लक्ष्मी का वास स्थापित होता है। माता लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ के योग बनते हैं और धन में वृद्धि होने लगती है। अटका या खोया हुआ धन भी व्यक्ति के पास वापस लौट आता है।
तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी में तिल चढ़ाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है। अगर किसी कारण से शुभ कार्यों में देरी हो रही है या फिर बाधा आ रही है या फिर शुभ काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं तो इस उपाय को करने से काम पूरा होगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।