ज्योतिष शास्त्र में हर छोटी से छोटी चीज का अपना एक महत्व होता है और दीया उनमें से एक है। हिन्दू धर्म शास्त्रों में दीया सिर्फ रोशनी का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह पवित्रता, सकारात्मकता और देवी-देवताओं की कृपा का भी सूचक है। हम जब भी पूजा-पाठ या आरती के दौरान दीया जलाते हैं तो उसमें थोडा सा तेल या घी आखिर में बच जाता है। ज्यादातर लोग बचे हुए तेल या घी को फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बचे हुए घी या तेल को माथे पर लगाना चाहिए? विशेष रूप से घी लगाने के लिए तो शास्त्रों में मुख्य रूप से कहा गया है क्योंकि इसके कई फायदे होते हैं। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि दीये में बचे हुए घी को मस्तक पर लगाने के क्या लाभ हैं।
दीये में बचे हुए घी को माथे पर लगाने से बढ़ती है सकारात्मक ऊर्जा
दीया जलाने का मुख्य उद्देश्य घर और उसके आसपास के वातावरण को शुद्ध करना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना होता है। जब हम देवी-देवताओं की पूजा करते हैं, तो दीया उनकी उपस्थिति और आशीर्वाद को दर्शाता है।
यह माना जाता है कि पूजा के दौरान दीया उस दिव्य ऊर्जा को अपने अंदर सोख लेता है। ऐसे में जब हम दीये में बचे हुए उस हुए घी को अपने माथे पर लगाते हैं, तो वह सकारात्मक ऊर्जा हमारे शरीर और मन में प्रवेश करती है।
यह भी पढ़ें:तिलक लगाते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?
दीये में बचे हुए घी को माथे पर लगाने से तीव्र बनती है बुद्धि
दीपक के घी को माथे पर लगाने से मानसिक शांति और स्थिरता मिलती है। माथे पर लगाया गया यह तिलक आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है, जिससे मन में चल रही हलचल शांत होती है। खासकर अगर आप इसे सुबह पूजा के बाद लगाते हैं।
दीपक में बचे हुए घी को माथे पर लगाने से एकाग्रता बढ़ती है। ऐसे में जो बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं या फिर जिन लोगों का काम-काज बहुत एकाग्र होकर करने वाला होता है उन्हें विशेष रूप से दीये में बचे हुए घी को माथे पर रोज लगाना चाहिए।
दीये में बचे हुए घी को माथे पर लगाने से दूर होती है बुरी नजर
शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि दीया जलाने से उत्पन्न हुई ऊर्जा नकारात्मक शक्तियों और बुरी नजर को दूर रखती है। पूजा के बाद दीये के घी का तिलक लगाने से यह एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है और आपको संकटों से दूर रखता है।
यह आपको किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है और आपके चारों ओर सकारात्मकता के प्रवाह को बढ़ाता है। यह खासकर उन लोगों के लिए लाभदायक है जो अक्सर नकारात्मक प्रभावों से परेशान रहते हैं या जिन्हें बुरी नजर जल्दी लगती है।
यह भी पढ़ें:अतिथि को हमेशा अंगूठे से ही क्यों तिलक लगाना चाहिए?
दीये में बचे हुए घी को माथे पर लगाने से सौभाग्य की होती है प्राप्ति
ज्योतिष में घी को शुक्र ग्रह से जोड़कर देखा जाता है जो धन, समृद्धि और ऐश्वर्य का कारक है। जब आप दीये के बचे हुए घी को माथे पर लगाते हैं, तो यह शुक्र ग्रह को कुंडली में मजबूत करने में मदद करता है और शुक्र दोष को भी दूर करता है।
बचे हुए घी को माथे पर लगाने से शुक्र की शुभता मिलती है और व्यक्ति के जीवन में धन-संपत्ति, सुख-सुविधा एवं भौतिक समृद्धि की वृद्धि होती है। यह भी माना जाता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है और उनका घर में वास होता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों