bad effects of abusing someone

Gali Dene Ke Bure Prabhav: क्या आपको भी है बात-बात पर अपशब्द कहने और गाली देने की आदत? जानिए भुगतने पड़ सकते हैं कैसे अशुभ परिणाम

जब हम अपशब्दों का प्रयोग करते हैं तो हम न केवल अपने आस-पास नकारात्मकता फैलाते हैं बल्कि इसके अशुभ परिणाम हमें स्वयं भी भुगतने पड़ते हैं। आज इन्हीं अशुभ परिणामों के बारे में हम इस लेख में जानेंगे। 
Editorial
Updated:- 2025-09-16, 14:35 IST

अपशब्द बोलना या गाली देना एक ऐसी आदत है जो हमारे समाज में अक्सर देखने को मिलती है। कई लोग इसे सामान्य मानकर अनदेखा कर देते हैं, लेकिन हिंदू धर्म शास्त्रों और ज्योतिष में इसे बहुत गंभीर माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, हमारे शब्द सिर्फ ध्वनि नहीं होते, बल्कि उनमें ऊर्जा होती है।

जब हम अपशब्दों का प्रयोग करते हैं तो हम न केवल अपने आस-पास नकारात्मकता फैलाते हैं बल्कि इसके अशुभ परिणाम हमें स्वयं भी भुगतने पड़ते हैं। यह आदत हमारे कर्मों को प्रभावित करती है और कई समस्याओं का कारण बनती है। आइये जानते हैं वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

बात-बात पर गाली देने वालों का कैसा होता है जीवन?

ज्योतिष के अनुसार, जो लोग बात-बात पर गाली देते हैं उनका शनि और राहु ग्रह कमजोर होता है या अशुभ फल देने लगता है। शनि न्याय के देवता हैं और जब कोई व्यक्ति बुरे शब्दों का प्रयोग करता है तो शनि देव उसे कर्मों के अनुसार दंड देते हैं।

gali dene ke ashubh prabhav

वहीं, राहु नकारात्मकता, क्रोध और भ्रम का कारक होता है। अपशब्द बोलने से राहु का प्रभाव बढ़ता है जिससे व्यक्ति को जीवन में संघर्ष, मानसिक तनाव और बदनामी का सामना करना पड़ता है। धार्मिक ग्रंथों में वाणी की शुद्धता पर बहुत जोर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Depression Astro Remedy: डिप्रेशन दूर करने के लिए जरूर पढ़ें भगवत गीता के ये श्लोक

अपशब्दों का प्रयोग करने से वाणी दोष लगता है जिससे व्यक्ति के शब्दों का प्रभाव कम हो जाता है और उसे सम्मान नहीं मिलता। इसके अलावा, गाली देने की आदत से पितृ दोष भी लग सकता है। हमारे पूर्वज हमारी वाणी और व्यवहार से जुड़े होते हैं।

जब हम अपशब्द बोलते हैं तो पितरों की आत्मा को कष्ट होता है जिससे वे नाराज हो सकते हैं। इससे परिवार में कलह, आर्थिक समस्याएं और वंश वृद्धि में बाधाएं आ सकती हैं। जहां कलह और नकारात्मकता होती है वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता है।

यह विडियो भी देखें

gali dene ke bure prabhav

अपशब्द बोलने से घर का वातावरण दूषित होता है. घर में अशांति फैलती है। ऐसे घरों में धन और समृद्धि टिक नहीं पाती। जिस व्यक्ति की जुबान गंदी होती है उसे आर्थिक परेशानियां उठानी पड़ती हैं। अग्नि पुराण जैसे कई ग्रंथों में बुरे वचन बोलने की निंदा की गई है।

यह भी पढ़ें: Bad Habits Stops Success: इन 4 आदतों की वजह से सैदव के लिए मुंह मोड़ लेती है सफलता

कहा गया है कि जो व्यक्ति दूसरों के लिए बुरे शब्दों का प्रयोग करता है, उसे मृत्यु के बाद कठोर दंड मिलता है। ऐसे लोग अगले जन्म में भी अपमान और दुर्भाग्य का शिकार होते हैं। इसलिए, यह आदत केवल इस जन्म को ही नहीं, बल्कि भविष्य को भी प्रभावित करती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

FAQ
शास्त्रों में कौन से कामों को महापाप कहा गया है?
गरुड़ पुराण के अनुसार, किसी अजन्मे या नवजात और गर्भवती स्त्रियों की हत्या करना महापाप माना गया है।
अगर आप बात-बात पर झूठ बोलते हैं तो कौन सा पाप लगता है?
बात-बात पर झूठ बोलने से व्यक्ति के भीतर भ्रम पैदा होना शुरू हो जाता है जो उसके पतन का कारण बनता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;