What are the facts about Chandrodaya Mandir

वृंदावन में इस मंदिर के दर्शन से दूर हो जाता है चंद्र दोष, जानें महत्व

एक मंदिर है वृन्दावन में जिसके दर्शन मात्र से ऐसा कहा जाता है कि चंद्र दोष दूर होता है और कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत बनती है।  
Editorial
Updated:- 2024-12-08, 13:30 IST

वृंदावन में कई मंदिर हैं जो प्राचीन हैं यानी कि 500 से लेकर 1500 साल तक पुराने हैं और साथ ही चमत्कारी भी। वहीं, कुछ मंदिर हैं जो अभी हाल ही में कुछ साल पहले ही बने हैं लेकिन उन मंदिरों में श्री राधा कृष्ण की स्थापना के बाद दिव्य ऊर्जाओं ने अपना स्थान ग्रहण किया है। ऐसा ही एक मंदिर है वृन्दावन में जिसके दर्शन मात्र से ऐसा कहा जाता है कि चंद्र दोष दूर होता है और कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत बनती है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस मंदिर के बारे में।

वृंदावन में किस मंदिर के दर्शन से दूर होता है चंद्र दोष? (Chandra Dosh Gets Removed By Visiting Which Temple In Vrindavan)

वृंदावन में स्थित है चंद्रोदय मंदिर जिसका निर्माण कार्य साल 2016 में शुरू हुआ था। वहीं, इसके निर्माण का समापन इसी साल यानी कि 2024 में होने वाला है। हालांकि मंदिर भक्तों के लिए पूर्णतः खुला हुआ है।

What is the significance of Vrindavan temple

चंद्रोदय मंदिर में भगावन श्री कृष्ण और राधा रानी की प्रतिमा स्थापित है जिसका नाम है 'श्री राधा वृंदावन चंद्र'। ऐसा माना जाता है कि यह विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर है और इस मंदिर पर चंद्र देव की कृपा है।

यह भी पढ़ें: Unique Temples: ऐसे मंदिर जहां पुरुषों का जाना है सख्त मना

वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर को लेकर ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति इस मंदिर के दर्शन कर लेता है उसके जीवन में चंद्र ग्रह के सुभ प्रभाव दिखने लग जाते हैं। उसे चंद्रमा का आशीर्वाद प्राप्त होने लगता है।

चंद्रमा की स्थिति कुंडली में मजबूत होती है और चंद्र दोष से भी राहत मिल जाती है। दरअसल, ब्रज धाम छोड़ने से पहले श्री कृष्ण ने संपूर्ण बिरज को एक विशेष वरदान दिया था जो आज भी फलित होता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: Unique Temple: इस मंदिर में लगती है स्टांप पेपर पर अर्जी, अनोखे ढंग से होती है कार्यवाही 

यही कारण है कि चंद्रोदय मंदिर भले ही अभी बना हो लेकिन उसमें राधा रानी और श्री कृष्ण के साथ ही, चंद्रमा का वास स्थापित है। इसलिए इस मंदिर के दर्शन करना बहुत लाभकारी माना जाता है।

shri vrindavan chandrodaya mandir

वरदान यह था कि जब भी ब्रज भूमि में किसी भी मंदिर का निर्माण होगा तो उस मंदिर में स्वयं राधा रानी और कान्हा का वास होगा। साथ ही, उस मंदिर के मुख्य देवी-देवता भी वहां साक्षात विराजित होंगे।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान कते हैं कि आखिर वृंदावन के किस मंदिर में दर्शन करने से दूर होता है चंद्र दोष।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;