Shattila Ekadashi 2024 Upay: षटतिला एकादशी पर क्यों होता है तिल का इस्तेमाल? जानें इससे किये जाने वाले 6 काम

हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 एकादशी तिथियां आती हैं। इन्हें में से एक है माघ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली षट्तिला एकादशी। 

shattila ekadashi  ke jyotish upay

Til ke Upay: हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 एकादशी तिथियां आती हैं। इन्हें में से एक है माघ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली षट्तिला एकादशी। इस साल षट्तिला एकादशी 6 फरवरी, दिन मंगलवार को मनाई जाएगी।

मान्यता है कि षटतिला एकादशी के दिन तिल का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से कई लाभ व्यक्ति को प्राप्त होते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि षटतिला एकादशी के दिन तिल का प्रयोग क्यों और किन-किन कामों में किया जाता है।

षटतिला एकादशी के दिन तिल का इस्तेमाल क्यों होता है? (Why Til Is Used On Shattila Ekadashi?)

shattila ekadashi ke jyotish upay

षटतिला एकादशी के दिन तिल के प्रयोग का बहुत महत्व माना जाता है। तिल के कारण ही इस एकादशी का नाम षट्तिला पड़ा। असल में ऐसा माना जाता है कि इस दिन तिल का इस्तेमाल करने से भगवान विष्णु शीघ्र प्रसन्न होते हैं। साथ ही, जीवन के संकट भी दूर हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें:Shattila Ekadashi 2024 Vrat Katha: क्यों कहा जाता है षट्तिला एकादशी को सफलता देने वाली तिथि? जानें इसकी व्रत कथा

षटतिला एकादशी के दिन तिल का इस्तेमाल कैसे करें? (How Til Is Used On Shattila Ekadashi?)

shattila ekadashi ke upay

इस दिन तिल का इस्तेमाल 6 कार्यों में करना चाहिए। तिल को स्नान के पानी में मिलाकर नहाना चाहिए, तिल को उबटन मिलाकर पूरे शरीर पर लगाना चाहिए, अगर आप घर में हवन कर रहे हैं तो आहुति के लिए तिल का प्रयोग करें। इस दिन तिला का दान अवश्य करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:Shattila Ekadashi 2024 : कब है षटतिला एकादशी, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा का महत्व

इसके अलावा, षट्तिला एकादशी के दिन भोजन में तिल का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। साथ ही, तिल से इस दिन तर्पण भी किया जा सकता है। ये वो 6 काम हैं जिन्हें षट्तिला एकादशी के दिन अवश्य करना चाहिए। इन कामों को करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद बना रहता है।

ऐसा माना जाता है कि षट्तिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु का स्मरण कर अगर तिल से जुड़े ये 6 काम किये अजएं तो इससे घर में बरकत बनी रहती है। घर की उन्नति होती है और घर में मां लक्ष्मी का वास स्थापित होता है। साथ ही, पितृ भी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्यों षट्तिला एकादशी पर किया जाता है तिल का इस्तेमाल और इस दिन तिल से जुड़े कौन से काम करने से मिलते हैं कई लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP