(scorpio and gemini zodiac compatibility) सभी राशि के लोग दूसरी राशि के साथ किसी न किसी तरह का रिश्ता साझा करते हैं। कई बार लोगों में अनुकूलता होती है तो कभी वो एक दूसरे के विपरीत स्वभाव के होते हैं। ऐसा माना जाता है कि राशियों के बीच की अनुकूलता उनके राशि के स्वामी ग्रह पर निर्भर करती है। पिछले कुछ दिनों से हम हर एक राशि की अनुकूलता दूसरी राशि के साथ कैसी होती है इस बात की जानकारी दे रहे हैं, जिससे आप अपनी राशि की दूसरी राशि के साथ कॉम्पैटेबिलिटी जान सकें।
ऐसे में टैरो एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानते हैं वृश्चिक और मिथुन राशि के आपसी रिश्तों के बारे में।
वृश्चिक स्वभाव (वृश्चिक राशि स्वभाव) से देखभाल करने वाले, प्रभुत्वशाली, असुरक्षित, चतुर, मेहनती और वफादार होते हैं। उनके अवसाद में आने और आत्मघाती विचार आने की सबसे अधिक संभावना है। वृश्चिक राशि के लोग अस्वीकृति का सामना नहीं कर सकते। अगर वे किसी से सच्चा प्यार करते हैं, तो उसके प्रति वफादार रहेंगे और चाहे कुछ भी हो जाए, उसे कभी नहीं छोड़ेंगे। काम पर, वे कड़ी मेहनत करने वाले और केंद्रित होते हैं। वे सफलता या लक्ष्य हासिल करने के लिए शॉर्टकट ढूंढते हैं। इनका दूसरों पर काफी प्रभाव होता है और ये आसानी से दूसरों को अपने पक्ष में कर लेते हैं।
वृश्चिक और मिथुन (मिथुन राशि स्वभाव) अच्छे दोस्त हो सकते हैं क्योंकि वे एक-दूसरे के साथ 70% अनुकूल हैं। वे दोनों अपनी बातें गुप्त रखते हैं और किसी को भी अपनी दोस्ती में दखल नहीं देने देते। वे दुनिया को यह नहीं दिखाते कि वे कितने दोस्त हैं और इसे गुप्त या छिपाकर रखते हैं। इससे उनकी दोस्ती बुरी नज़र से दूर रहती है जिससे दोस्ती लंबे समय तक टिकती है।
साझेदार के रूप में मिथुन राशि के साथ वृश्चिक की 90% अनुकूलता है। वे दोनों एक रिश्ते में समय निवेश करने के लिए उत्सुक हैं। किसी भी गलतफहमी से बचने के लिए वे एक-दूसरे से संवाद करते हैं। वृश्चिक दो-मुंह वाले मिथुन को संभालने के लिए काफी चतुर है। मिथुन स्वेच्छा से वृश्चिक पर हावी हो जाएगा और उनकी बात मानेगा।
इसे जरूर पढ़ें - Zodiac Compatibility: टैरो कार्ड के अनुसार कैसा होता है तुला और सिंह राशि का रिश्ता, एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें
माता-पिता और संतान के रूप में वृश्चिक और मिथुन राशि (मिथुन राशि स्वभाव) में एक-दूसरे के प्रति 50% अनुकूलता होती है। वे दोनों एक-दूसरे की परवाह करेंगे और एक-दूसरे को प्राथमिकता देंगे लेकिन जब बात उनके अपने जीवन की आती है तो वे दोनों वही करेंगे जो वे चाहते हैं। वे दोनों जिद्दी हैं और वही करते हैं जो उन्होंने योजना बनाई है।
इसे जरूर पढ़ें - Zodiac Compatibility: टैरो कार्ड के अनुसार कैसा होता है तुला और मिथुन राशि का रिश्ता, एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें
बॉस और कर्मचारी के रूप में मिथुन राशि में 90% से अधिक अनुकूलता है। वे दोनों वित्तीय निर्णय लेने में अच्छे हैं और अपने काम के प्रति समर्पित हैं। वे दोनों जो कहा जा रहा है उसका पालन करते हैं, विशेषकर मिथुन राशि वाले। मिथुन वृश्चिक के दिशानिर्देशों के तहत अच्छा काम करेगा क्योंकि मिथुन राशि वालों में नेतृत्व के अधिक गुण नहीं होते हैं।
अगर आपकी राशि वृश्चिक है तो आप मिथुन राशि के साथ अपनी अनुकूलता जरूर जान गए होंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।