सभी राशि के लोग दूसरी राशि के साथ किसी न किसी तरह का रिश्ता साझा करते हैं। कई बार लोगों में अनुकूलता होती है तो कभी वो एक दूसरे के विपरीत स्वभाव के होते हैं। ऐसा माना जाता है कि राशियों के बीच की अनुकूलता उनके राशि के स्वामी ग्रह पर निर्भर करती है।
पिछले कुछ दिनों से हम हर एक राशि की अनुकूलता दूसरी राशि के साथ कैसी होती है इस बात की जानकारी दे रहे हैं, जिससे आप अपनी राशि की दूसरी राशि के साथ कॉम्पैटेबिलिटी जान सकें। ऐसे में टैरो एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानते हैं तुला और सिंह राशि के आपसी रिश्तों के बारे में।
तुला राशि के लोगों का स्वभाव (Personality of Libra Zodiac)
तुला राशि वाले स्वभाव से मजबूत होते हैं और उनमें लोगों और कठिन परिस्थितियों को नियंत्रित करने की क्षमता होती है। उन्हें पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन दोनों में किसी प्रस्ताव को स्वीकार करने या निर्णय लेने में बहुत समय लग सकता है। वे अपने जीवन की जिम्मेदारी लेते हैं।
तुला राशि वाले आवश्यकता पड़ने पर स्वयं कार्रवाई करते हैं। इनका स्वभाव चीजों को संभव बनाने का होता है, चाहे यह कितना भी कठिन क्यों न हो। वे अपने परिवार के सदस्यों से परेशान हो सकते हैं और समर्थन और सलाह के लिए अपने साथी पर अधिक भरोसा कर सकते हैं।
मित्र के रूप में तुला और सिंह की अनुकूलता (Libra And Leo Compatibility as Friends)
मित्र के रूप में तुला और सिंह (सिंह राशि का स्वभाव) की एक-दूसरे के साथ 30-40% अनुकूलता है। उनमें ज्यादा समझ नहीं होती और वे एक-दूसरे से बहस करने लगते हैं। उनके लिए एक-दूसरे के दृष्टिकोण को समझना बहुत कठिन होगा। आवश्यकता पड़ने पर वे शायद ही कभी एक-दूसरे की मदद करते थे।
पार्टनर के रूप में तुला और सिंह की अनुकूलता (Libra And Leo Compatibility as Partner)
सिंह राशि के साथ साझेदार के रूप में तुला 60-70% अनुकूल है। भले ही वे विपरीत हों, वे जहां तक हो सके रिश्ते को बनाए रखने में कामयाब रहेंगे। वे एक-दूसरे की परवाह तो करेंगे लेकिन सहयोग नहीं करेंगे। वे दोनों अपने काम से काम रखना पसंद करेंगे।
यह भी पढ़ें:वृषभ और तुला राशि के रिश्तों के बारे में क्या कहते हैं टैरो कार्ड्स, एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें
माता-पिता और बच्चे के रूप में तुला और सिंह की अनुकूलता (Libra And Leo Compatibility as Parents)
माता-पिता और बच्चे के रिश्ते में तुला और सिंह 80% अनुकूल होंगे। वे दोनों एक-दूसरे की देखभाल, समर्थन और मार्गदर्शन करेंगे लेकिन वे दोनों वही करेंगे जो वे चाहते हैं या जो वे करना चाहते हैं।
बॉस और एम्प्लॉई के रूप में तुला और सिंह की अनुकूलता (Libra And Leo Compatibility as Employee-Boss)
तुला और सिंह कार्यस्थल पर एक अच्छी टीम बनेंगे। बॉस और कर्मचारी या कार्यालय में सहकर्मियों के रूप में उनमें 70% अनुकूलता होगी। वे दोनों आपसी सहमति से कार्यस्थल पर प्रभावी निर्णय लेंगे। वे दोनों वित्तीय लाभ चाहते हैं और एक टीम के रूप में इसे हासिल करेंगे।
अगर आपकी राशि सिंह है तो आप तुला राशि के साथ अपनी अनुकूलता जरूर जान गए होंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों