सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त, शनिवार के दिन पड़ रहा है। खास बात यह है कि इस साल राखी के पर्व पर भद्रा का साया नहीं है। ऐसे में भाई को राखी बांधने के लिए कई शुभ मुहूर्त भी बन रहे हैं। जहां एक ओर रक्षाबंधन का सामाजिक महत्व है तो वहीं, दूसरी ओर इस पर्व से जुड़े कुछ ज्योतिष नियम भी हैं जिनका पालन आवश्यक माना गया है, नहीं तो इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि रक्षाबंधन के कितने समय बाद राखी उतारना सही होता है। असल में अक्सर लोग राखी को उसी दिन उतार देते हैं जिस दिन उसे बहन द्वारा बांधा गया होता है यानी कि त्यौहार वाले दिन ही राखी निकाल दी जाती है तो कि गलत है। राखी उतारने के सही समय के बारे में ज्योतिष शास्त्र में वर्णित है और साथ ही इसके पीछे का तर्क भी लिखित है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रक्षाबंधन के 24 घंटे बाद भाई को अपनी राखी खोलनी या उतारनी चाहिए। इसके पीछे का कारण शास्त्रों में मौजूद है। शास्त्रों में यह वर्णित है कि राखी एक प्रकार से रक्षा सूत्र ही होता है जैसे कि कलावा।
ऐसे में जिस प्रकार कलावे को 21 दिन बांधें रखने का नियम है वैसे ही राखी को पूरे 21 दिन बांधें रखने का नियम होता है। हाथ में बंधी हुई राखी में पूरे 21 दिनों तक दिव्य ऊर्जा बनी रहती है जो भाई की निरंतर रक्षा करती रहती है।
यह विडियो भी देखें
अगर किसी करण से आप 21 दिनों तक राखी बांधकर नहीं रख सकते हैं तो ऐसे में आप सिर्फ 1 दिन के लिए भी बांध सकते हैं। इससे न नियम टूटेगा और न ही किसी प्रकार का दुष्प्रभाव भाई बहन के रिश्ते पर पड़ेगा।
एक बात का और ध्यान रखें कि राखी को उतारते समय भगवान का ध्यान करें यानी कि आप जिन भी देवी-देवता को जानते हैं उनका स्मरण करें और उनसे प्रार्थना करें कि हमेशा आप भाई बहन का रिश्ता मजबूती और प्यार से बना रहे।
यह भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं रक्षाबंधन के दिन राखी बांधते समय कितनी गांठ लगानी चाहिए?
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।