offer these things in tulsi during ashadh

आषाढ़ माह के दौरान तुलसी में चढ़ाएं ये 3 चीजें, घर में बनी रहेगी खुशहाली

आषाढ़ माह के दौरान ज्योतिष उपाय शास्त्रों में बताये गए हैं जिन्हें अजमाने से कई लाभ मिल सकते हैं। इसी कड़ी में आइये जानते हैं कि आषाढ़ के दौरान तुलसी के पौधे में कौन सी 3 चीजें अर्पित करनी चाहिए और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ। 
Editorial
Updated:- 2025-06-10, 08:25 IST

आषाढ़ का महीना भगवान विष्णु को समर्पित है। साथ ही, इस माह में तुलसी पूजन का भी खासा महत्व मौजूद है। मान्यता है कि आषाढ़ माह में भगवान विष्णु और तुलसी माता की आराधना करने से सुख-सौभाग्य तो मिलता ही है, साथ ही घर में साक्षात श्री हरि और माता लक्ष्मी का वास स्थापित होता है। आषाढ़ माह के दौरान ज्योतिष उपाय भी शास्त्रों में बताये गए हैं जिन्हें अजमाने से कई लाभ मिल सकते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आषाढ़ के दौरान तुलसी के पौधे में कौन सी 3 चीजें अर्पित करनी चाहिए और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ।

आषाढ़ माह के दौरान तुलसी में चढ़ाएं कच्चा दूध

ashad maas mein tulsi mein kya arpit kar sakte hain

आषाढ़ माह में तुलसी को जल चढ़ाते समय उसमें थोड़ा-सा कच्चा दूध मिलाना बहुत शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी में कच्चा दूध चढ़ाने से घर में आर्थिक संकट दूर होते हैं और समृद्धि आती है। धन लाभ के योग बनने लगते हैं और साथ ही, ग्रह दोष भी दूर हो जाता है। आषाढ़ माह में तुलसी मेंदूध चढ़ाने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है।

यह भी पढ़ें: भगवान विष्णु के निद्रा में चले जाने का महीना है आषाढ़... चातुर्मास से पहले कर लें 5 काम, घर में बनी रहेगी शुभता

आषाढ़ माह के दौरान तुलसी में चढ़ाएं कलावा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आषाढ़ के महीने में तुलसी के पौधे पर लाल कलावा या मौली बांधना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसे बांधने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और धन-संपत्ति बढ़ती है। लाल रंग मां लक्ष्मी को प्रिय है और कलावा एक पवित्र धागा माना जाता है जो सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। जब इसे तुलसी पर बांधा जाता है, तो यह घर में सुख-समृद्धि का कारक बनता है।

यह भी पढ़ें: घर से निकलते समय की गई ये 5 गलतियां बढ़ा सकती हैं ऑफिस में परेशानियां, जानें ज्योतिष से

आषाढ़ माह के दौरान तुलसी में चढ़ाएं हल्दी गांठ

ashad maas mein tulsi mein kya arpit karna chahiye

आषाढ़ माह में तुलसी के पौधे में हल्दी की गांठ चढ़ाने या बांधने से वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं। दांपत्य जीवन का क्लेश मिटता है और जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होते हैं। इसके अलावा, जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही हो उहें यह उपाय जरूर करना चाहिए। इस उपाय से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होंगी और जल्दी विवाह के योग बनने लग जाएंगे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
आषाढ़ माह में क्या दान करें?
आषाढ़ माह में अन्न, जल, वस्त्र आदि का दान करना शुभ माना जाता है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;