image

Astrology Tips: शारदीय नवरात्रि पर करें तेज पत्ते के ये 3 उपाय, घर में लग सकता है पैसों का अंबार

शारदीय नवरात्रि के दौरान अगर आप कुछ आसान ज्योतिष उपाय आजमाती हैं तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रह सकती है। ऐसे ही उपायों में से एक है सामग्री है तेज पत्ता। अगर आप किचन की इस सामग्री से उपाय करें तो आपको इसके पूरे लाभ मिल सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-17, 18:19 IST

शारदीय नवरात्रि का पर्व सनातन धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह भक्ति का समय माना जाता है और इस दौरान भक्त माता दुर्गा की भक्ति में लीन रहते हैं। इन नौ दिनों को माता दुर्गा की कृपा प्राप्त करने और अपने जीवन में सुख-समृद्धि लाने का उत्तम अवसर माना जाता है। मुख्य रूप से शारदीय नवरात्रि के दौरान किए गए छोटे-छोटे उपाय आपको अच्छे फल दे सकते हैं, अगर आप इन उपायों को श्रद्धा से करती हैं तो आपको इसके पूर्ण लाभ मिल सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तेज पत्ता एक ऐसी ही सामग्री है जिसका प्रयोग नवरात्रि में विशेष फलदायी माना जाता है। तेज पत्ते से जुड़े कुछ उपाय हैं जो आर्थिक संकट को दूर कर सकते हैं और घर में धन की वर्षा का मार्ग खोल सकते हैं। नवरात्रि के दौरान इन उपायों को करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें तेजपत्ता के इन उपायों के बारे में।

शारदीय नवरात्रि में घर की तिजोरी में रखें तेज पत्ता

अगर आपका धन व्यर्थ में खर्च होता है और आप चाहते हुए भी धन बचा नहीं पाती हैं तो आप शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर तेज पत्ते का एक आसान उपाय कर सकती हैं। इसके लिए आप किचन से एक साबुत तेजपत्ता लें, ध्यान रखें कि यह कहीं से कटा हुआ न हो।

tej patta ke upay dhan labh ke liye

इस पत्ते को एक लाल कपड़े में लपेटकर माता दुर्गा की तस्वीर या मूर्ति के पास रख दें। नौ दिन बाद आप इसे घर की तिजोरी में रख दें। इस उपाय से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी और रुका हुआ पैसा वापस आने लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें: Tej Patta Ke Upay: किचन के इस एक मसाले से हो सकता है धन लाभ, आप भी आजमाएं ये 5 उपाय

शारदीय नवरात्रि में जलाएं तेजपत्ता

अगर आपके घर में किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो आप नवरात्रि में तेज पत्ते का उपाय आजमा सकती हैं। इसके लिए आप 7 तेज पत्ते लें और इसे एक मिट्टी के बर्तन में रखें। इसके साथ कपूर के कुछ टुकड़े भी डालें। इन तेज पत्तों और कपूर को एक साथ जला दें और इसका धुआं पूरे घर में फैलने दें। ऐसा कहा जाता है कि यह धुआं घर के हर कोने में फैलने से घर की सभी नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होने लगती हैं और घर में खुशहाली बनी रहती है। यही नहीं अगर किसी को बुरी नजर लगी है तब भी आप 7 तेज पत्ते लें और नवरात्रि में मंगलवार के दिन उस व्यक्ति के सिर से लेकर पैर तक 11 बार घुमाएं और फिर इन पत्तों को जला दें। पत्तों से बची हुई राख को किसी पेड़ के नीचे डाल दें। इस उपाय से किसी भी तरह की बुरी नजर को दूर किया जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

dhan ke upay

मनोकामना पूर्ति के लिए तेज पत्ता का उपाय

अगर आपकी कोई ऐसी इच्छा है जिसे आप पूरा करना चाहती हैं और हजार कोशिशों के बाद भी वो इच्छा पूरी नहीं हो पा रही है तो आप एक तेज पत्ता लें और उसमें उस मनोकामना को लिखें। इसे नवरात्रि के दौरान माता दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर के पीछे रखें। 9 दिनों तक इस तेजपत्ते को उसी स्थान पर रखा रहने दें और दशमी तिथि के दिन इसे मंदिर से उठाकर किसी नदी में जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपकी वो मनोकामना जल्द ही पूर्ण हो सकती है जो आपने पत्ते में लिखकर रखी है।

अगर आप भी नवरात्रि के दिनों में तेजपत्ते के ये उपाय आजमाती हैं तो आपके घर में आने वाली धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं और बुरी नजर से भी बचा जा सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik. com 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;