Maha Kumbh 2025 Daan: महाकुंभ के दौरान इन चीजों का जरूर करें दान, आएगा सौभाग्य

सनातन धर्म में महाकुंभ को धार्मिक महत्व बताया है। इस दौरान कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका दान करने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
maha kumbh 2025 donate these things for good luck

हिंदू धर्म में महाकुंभ का मेला सबसे महत्वपूर्ण और सौभाग्यशाली माना जाता है। महांकुभ मेला बेहद पवित्र तीर्थयात्रा है। इस साल महाकुंभ 2025 में लगने जा रहा है । जिसकी तैयारी आरंभ हो चुकी है। महाकुंभ के दौरान शाही स्नान करने की मान्यता है। ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति महाकुंभ में शाही स्नान करता है। उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन में आ रही सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। आपको बता दें, महाकुंभ के दौरान साक्षात सभी देवगढ़ पृथ्वी पर आते हैं और शाही स्नान करते हैं। इतना ही नहीं महाकुंभ के दौरान दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि महाकुंभ के दौरान किन चीजों का दान करें?

महाकुंभ के दौरान करें चावल का दान

daan

महाकुंभ के दौरान चावल का दिन करने का विशेष महत्व है। ऐसा कहा जाता है कि चावल का दान करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। चावल का दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और सभी कार्यों का फल शीघ्र मिलता है। साथ ही सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है।

महाकुंभ के दौरान करें वस्त्र का दान

महाकुंभ के दौरान वस्त्र का दान करने से देवी-देवताओं की प्राप्ति होती है। ऐसा कहा जाता है कि वस्त्र का दान करने से व्यक्ति को दरिद्रता का सामना नहीं करना पड़ता है। साथ ही व्यक्ति को शुभ परिणाम मिलने लग जाते हैं। साथ ही व्यक्ति को सभी कष्टों के छुटकारा मिल जाता है।

इसे जरूर पढ़ें - Maha Kumbh Kab Hai 2025: कब से लग रहा है महाकुंभ? जानें क्या हैं शाही स्थान की तिथियां और महत्व

महाकुंभ के दौरान करें आटे का दान

महाकुंभ के दौरान आटे का दान करने से व्यक्ति का कभी भी अन्न भंडार खाली नहीं रहता है और जातक के ऊपर कभी भी कोई परेशानी नहीं आती है और सुख-समृद्धि के साथ-साथ सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है और मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। इसके अलावा अगर आप आटे का दान कर रहे हैं, तो इससे व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष की भी प्राप्ति होती है।

इसे जरूर पढ़ें - Maha Kumbh 2025: आखिर महाकुंभ प्रयागराज में ही क्यों लगता है?

महाकुंभ के दौरान करें तिल का का दान

til ka daan

महाकुंभ के दौरान तिल का दान करने से व्यक्ति को व्यक्ति पितृदोष से छुटकारा मिल सकता है और जीवन में आ रही सभी समस्याएं भी दूर हो सकती है। इतना ही नहीं, अगर अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रहदोष है, तो तिल का दान महाकुंभ का दौरान करने से भाग्योदय हो सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP