माघ माह की पूर्णिमा इस साल 12 फरवरी, दिन बुधवार को पड़ रही है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। इसके अलावा, इस बार माघ पूर्णिमा पर अमृत स्नान का भी योग बन रहा है। ऐसे में माघी पूर्णिमा का महत्व और भी बढ़ जाता है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि माघ पूर्णिमा के दिन घर पर हैं तो क्या करना चाहिए और क्या नहीं। वहीं, अगर माघ पूर्णिमा के दिन अमृत स्नान के लिए महाकुंभ में हैं तो कौन से कामों को करें और कौन सी गलतियां करने से बचें।
माघ पूर्णिमा के दिन घर में हैं तो मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें और उन्हें खीर का भोग अवश्य लगाएं। वहीं, अगर महाकुंभ में हैं तो मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए उनके मंत्रों का जाप करें। मां लक्ष्मी को आप खीर का भोग तो नहीं लगा पाएंगे लेकिन किसी गरीब व्यक्ति को पूर्ण श्रद्धा से खीर खिलाएं।
यह भी पढ़ें: Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा पर घर में या संगम घाट पर जलाएं ये दीया, धन-संपदा से भर सकता है घर
माघ पूर्णिमा के दिन घर में हैं तो चंद्रमा के निमित्त अर्घ्य अवश्य दें और किसी शुभ कार्य या मांगलिक कार्य में चांदी का दान करें। वहीं, अगर महाकुंभ हैं तो माघ पूर्णिमा के दिन अमृत स्नान करते हुए रात के समय चंद्रमा के बीज मंत्र 'ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चंद्रमसे नमः' का 11, 21 या 51 बार श्रद्धा से जाप करें।
माघ पूर्णिमा के दिन घर में हैं या महाकुंभ में एक लाल कपड़ा अपने पास रखें। मां लक्ष्मी की पूजा या मंत्र जाप के बाद उस लाल कपड़े में एक मुट्ठी अक्षत या फिर 11 कौड़ियां रख लें। घर में हैं तो उस कपडे में गांठ बंधकर उसे घर की तिजोरी में रखें और महाकुंभ में हैं तो संगम में प्रवाहित कर दें।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा के दिन इन दो चीजों को जल में मिलाकर करें स्नान, मिलेगा शाही स्नान जितना फल
माघ पूर्णिमा के दिन घर पर हों अप या महाकुंभ में, तीन ऐसे कार्य हैं जिन्हें आपको भूल से भी नहीं करना है। पहला कार्य तामसिक भोजन करने से बचें। दूसरा कार्य घर के मुख्य द्वार को संध्या के समय बंद न रखें और तीसरा कार्य किसी भी अधर्म के काम को न करें, जैसे किसी के प्रति दुर्व्यवहार।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।