What is Rath Yatra about  lines

जगन्नाथ में नेत्र उत्सव क्या है? जानें इसके बारे में सबकुछ

नेत्र उत्सव जिसे &lsquo;नबाजौबन&rsquo; दर्शन के नाम से भी जाता है। इस समय जगन्नाथ भगवान को नए नेत्र दिए जाते हैं, जिसकी खुशी में यह उत्सव मनाया जाता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-25, 14:47 IST

सहस्त्रधारा या देव स्नान के बाद भगवान जगन्नाथ की तबीयत खराब हो जाती है। जिसके बाद 14 दिनों तक मंदिर के पट बंद हो जाते हैं। इन 14 दिनों में जगन्नाथ जी के दर्शन नहीं होते हैं और इस दौरान भगवान पर वो सभी नियम लागू होते हैं, जो मनुष्यों पर लागू होते हैं। इन चौदह दिनों में सभी भगवान जगन्नाथ का खूब ध्यान रखते हैं और उनके शरीर का ताप या ज्वर कम करने के लिए उन्हें दवाई भी दी जाती है। ज्वर के कारण उनके शरीर की पीड़ा को कम करने के लिए खास जड़ी-बूटी से तैयार तेल से मालिश भी की जाती है। 14 दिनों के बाद जब मंदिर का कपाट खुलता है, उस दिन नेत्र उत्सव मनाया जाता है, आज के इस लेख में हम इस नेत्र उत्सव के बारे में जानेंगे।

नेत्र उत्सव के पहले होता है नवकलेवर

Netrotsav at Sri Jagannath Puri Dham ()

नवकलेवर में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र के मूर्तियों को फिर से स्थापित की जाती है। इन मूर्तियों में चंदन का लेप लगाया जाता है और विशेष औषधियों एवं जड़ी-बूटी से भगवान का उपचार किया जाता है। इस नवकलेवर को लेकर भक्तों का मानना है कि यह नवकलेवर भगवान के नए जीवन प्राप्त करने का समय है।

इसे भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2024: जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले सोने की झाड़ू से क्यों की जाती है रास्ते की सफाई, बेहद रोचक है कहानी 

क्या है नेत्रोत्सव?

14 दिनों के बाद 15वें दिन यानी आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन मंदिर के कपाट खोल दिए जाते हैं। इस कपाट खुलने और भगवान के दर्शन के अवसर पर विशेष रूप से नेत्रोत्सव मनाया जाता है। इस नेत्र उत्सव अनुष्ठान में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र को नए नेत्र प्रदान किए जाते हैं, जिसके बाद सभी श्रद्धालु और भक्त भगवान के पहली बार दर्शन करते हैं। नेत्र उत्सव के बाद से ही पूरे विश्व में जगन्नाथ रथ यात्रा का पर्व शुरू होता है। इस रथ यात्रा के भव्य उत्सव में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलदाऊ के लिए विशाल और भव्य रथ बनाया जाता है। इस रथ को मंदिर से निकाला जाता है और तीनों देवों को भ्रमण कराया जाता है। भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलदाऊ के इस विशाल रथ को सभी श्रद्धालुओं की भीड़ खींचता है

इसे भी पढ़ें: कब से शुरू हो रहा है चातुर्मास?

कब से शुरू होगा जगन्नाथ रथ यात्रा 2024

Netrotsava'   Festival for the Eyes

इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा 7 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई को समाप्त होगी। बता दें कि हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होती है। इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बल भद्र, रथ में सवार होकर अपनी मौसी के घरगुंडिचा मंदिर जाते हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit:  Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;