flowers should be kept in home temple in paush month

Paush Month 2024: ग्रह दोष से मुक्ति के लिए पौष माह में घर के मंदिर में रखें ये फूल

पौष माह में ग्रहों की स्थिति भी परिवर्तित होती है जिसका शुभ-अशुभ प्रभाव जीवन में नजर आने लगता है। इस साल भी पौष माह के दौरान ही धनु राशि में सूर्य का प्रवेश हुआ है। 
Editorial
Updated:- 2024-12-18, 17:02 IST

पौष माह में भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। इसके अलावा, इस माह में पितरों के निमित्त पूजा करना भी बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि यह माह पितरों को समर्पित है। साथ ही, पौष माह में ग्रहों की स्थिति भी परिवर्तित होती है जिसका शुभ-अशुभ प्रभाव जीवन में नजर आने लगता है। इस साल भी पौष माह के दौरान ही धनु राशि में सूर्य का प्रवेश हुआ है। ऐसे में ग्रह दोष से बचने के लिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें एक साल उपाय बताया है जिसके मुताबिक 5 ऐसे फूल हैं जो ग्रह दोष को नियंत्रित करने का काम करते हैं, इनमें से कोई भी एक फूल आप घर के मंदिर में रख दीजिए तो आपको ग्रह दोष नहीं सताएगा। आइये जानते हैं कौन से हैं वो फूल।

ग्रह दोष से मुक्ति के लिए घर के मंदिर में रखें गेंदे का फूल

paush month mein grah dosh ke upay

गेंदे का फूल सभी देवी-देवताओं का प्रिय माना जाता है। वहीं, यह किसी एक नहीं बल्कि नव ग्रहों का प्रतीक भी माना जाता है। ऐसे में घर के मंदिर में गेंदे का फूल रखने से ग्रह दोष तो दूर होगा ही, पर साथ में पारिवारिक क्लेश का भी नाश होगा।

यह भी पढ़ें: Paush Month 2024: पौष माह में पितृ चालीसा का पाठ करने से क्या होता है?

ग्रह दोष से मुक्ति के लिए घर के मंदिर में रखें गुलाब का फूल

गुलाब का संबध राहु से माना जाता है। ऐसे में अगर राहु दोष से छुटकारा पाना हो या फिर राहु से शुभता प्राप्त करनी हो तो पौष माह में घर के मंदिर में गुलाब का फूल रखें। इससे राहु का दुष्प्रभाव कम होगा और शुभता घर में आएगी।

grah dosh door karne ke liye ghar mein mandir mein kaun se phool rakhe

ग्रह दोष से मुक्ति के लिए घर के मंदिर में रखें अपराजिता का फूल

अपराजिता का फूल शनि देव को प्रिय है। ऐसे में शनि देव की कृपा पाने के लिए और शनि दोष से मुक्ति के लिए घर के मंदिर में पौष माह में अपराजिता का फूल रखें। ऐसा करने से साढ़े साती और ढैय्या में भी राहत मिलेगी।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: Paush Month 2024: पौष माह में करें ये उपाय, पितृ होंगे प्रसन्न

ग्रह दोष से मुक्ति के लिए घर के मंदिर में रखें कनेर का फूल

पौष माह में घर के मंदिर में कनेर का फूल रखने से पूजा में समृद्धि और आशीर्वाद का संचार होता है। यह फूल पूजा में सौभाग्य और ऐश्वर्य लाने का प्रतीक माना जाता है। कनेर का फूल मंदिर में रखने से श्हिव कृपा भी होती है।

flowers should be kept in home temple for grah dosha

ग्रह दोष से मुक्ति के लिए घर के मंदिर में रखें कमल का फूल

कमल का फूल मां लक्ष्मी का माना जाता है। ऐसे में पौष माह में घर के मंदिर में कमल का फूल रखने से न सिर्फ ग्रह दोष दूर होता है बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा होती है और घर की आर्थिक स्थिति भी तेजी से सुधरने लगती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credt: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;