image

Paush Month 2024: पौष माह में पितृ चालीसा का पाठ करने से क्या होता है?

मान्यता है कि पितृ जब नाराज होते हैं तो उनके क्रोध के प्रकोप से व्यक्ति के जीवन में संकट आने शुरू हो जाते हैं और हर काम में बाधाएं खड़ी होने लगती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-18, 08:00 IST

पौष माह पितरों का महीना माना जाता है। ऐसे में इस माह में अगर पितरों के निमित्त दान पुण्य किया जाए या फिर पितरों के लिए तर्पण किया जाए तो इससे पितृ प्रसन्न होकर कृपा बरसाते हैं। इसके अलावा, पौष माह में पितरों को प्रसन्न करने और पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए पितृ चालीसा का पाठ करना भी बहुत शुभ माना जाता है।

मान्यता है कि पितृ जब नाराज होते हैं तो उनके क्रोध के प्रकोप से व्यक्ति के जीवन में संकट आने शुरू हो जाते हैं और हर काम में बाधाएं खड़ी होने लगती हैं। ऐसे में अगर पितरों की नाराजगी दूर करनी है और उनका आशीर्वाद पाना है तो इसका सबसे सरल उपाय है पितृ चालीसा का पाठ। पितृ चालीसा पढ़ने के नियम भी वर्णित हैं।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि पितरों के देवता भगवान विष्णु माने जाते हैं और भगवान विष्णु के लिए गुरुवार का दिन समर्पित है। ऐसे में पितृ चालीसा का पाठ भी गुरुवार के दिन करना चाहिए। भगवान विष्णु के समक्ष सफेद आसन या वस्त्र पर बैठकर ही पितृ चालीसा का पाठ करें तभी इसका फल पूर्ण रूप से मिलेगा।

पितृ चालीसा का पाठ

।। दोहा।।
हे पितरेश्वर आप हमको दे दीजिये आशीर्वाद, चरणाशीश नवा दियो रखदों सिर पर हाथ।
सबसे पहले गणपत पाछे घर का देव मनावा जी, हे पितरेश्वर दया राखियों करियो मन की चाया जी ।।

।। चौपाई।।
पितरेश्वर करो मार्ग उजागर।चरण रज की मुक्ति सागर॥ परम उपकार पित्तरेश्वर कीन्हा।मनुष्य योणि में जन्म दीन्हा॥
मातृ-पितृ देव मनजो भावे।सोई अमित जीवन फल पावे॥ जै-जै-जै पित्तर जी साईं।पितृ ऋण बिन मुक्ति नाहिं॥

pitru chalisa ka path path kaise karna chahiye

चारों ओर प्रताप तुम्हारा।संकट में तेरा ही सहारा॥ नारायण आधार सृष्टि का।पित्तरजी अंश उसी दृष्टि का॥
प्रथम पूजन प्रभु आज्ञा सुनाते।भाग्य द्वार आप ही खुलवाते॥ झुंझुनू में दरबार है साजे।सब देवों संग आप विराजे॥

प्रसन्न होय मनवांछित फल दीन्हा।कुपित होय बुद्धि हर लीन्हा॥ पित्तर महिमा सबसे न्यारी।जिसका गुणगावे नर नारी॥
तीन मण्ड में आप बिराजे।बसु रुद्र आदित्य में साजे॥ नाथ सकल संपदा तुम्हारी।मैं सेवक समेत सुत नारी॥

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: Paush Month 2024: पौष माह में करें ये उपाय, पितृ होंगे प्रसन्न

छप्पन भोग नहीं हैं भाते।शुद्ध जल से ही तृप्त हो जाते॥ तुम्हारे भजन परम हितकारी।छोटे बड़े सभी अधिकारी॥
भानु उदय संग आप पुजावै।पांच अँजुलि जल रिझावे॥ ध्वज पताका मण्ड पे है साजे।अखण्ड ज्योति में आप विराजे॥

सदियों पुरानी ज्योति तुम्हारी।धन्य हुई जन्म भूमि हमारी॥ शहीद हमारे यहाँ पुजाते।मातृ भक्ति संदेश सुनाते॥
जगत पित्तरो सिद्धान्त हमारा।धर्म जाति का नहीं है नारा॥ हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई।सब पूजे पित्तर भाई॥

pitru chalisa ka path path kyu karna chahiye

हिन्दु वंश वृक्ष है हमारा।जान से ज्यादा हमको प्यारा॥ गंगा ये मरुप्रदेश की।पितृ तर्पण अनिवार्य परिवेश की॥
बन्धु छोड़ना इनके चरणाँ।इन्हीं की कृपा से मिले प्रभु शरणा॥ चौदस को जागरण करवाते।अमावस को हम धोक लगाते॥

जात जडूला सभी मनाते।नान्दीमुख श्राद्ध सभी करवाते॥ धन्य जन्म भूमि का वो फूल है।जिसे पितृ मण्डल की मिली धूल है॥
श्री पित्तर जी भक्त हितकारी।सुन लीजे प्रभु अरज हमारी॥ निशदिन ध्यान धरे जो कोई।ता सम भक्त और नहीं कोई॥

यह भी पढ़ें: Paush Month 2024: पौष माह में न करें ये गलतियां, पितृ हो सकते हैं नाराज

तुम अनाथ के नाथ सहाई।दीनन के हो तुम सदा सहाई॥ चारिक वेद प्रभु के साखी।तुम भक्तन की लज्जा राखी॥
नाम तुम्हारो लेत जो कोई।ता सम धन्य और नहीं कोई॥ जो तुम्हारे नित पाँव पलोटत।नवों सिद्धि चरणा में लोटत॥

सिद्धि तुम्हारी सब मंगलकारी।जो तुम पे जावे बलिहारी॥ जो तुम्हारे चरणा चित्त लावे।ताकी मुक्ति अवसी हो जावे॥
सत्य भजन तुम्हारो जो गावे।सो निश्चय चारों फल पावे॥ तुमहिं देव कुलदेव हमारे।तुम्हीं गुरुदेव प्राण से प्यारे॥

pitru chalisa ka path path kab karna chahiye

सत्य आस मन में जो होई।मनवांछित फल पावें सोई॥ तुम्हरी महिमा बुद्धि बड़ाई।शेष सहस्र मुख सके न गाई॥
मैं अतिदीन मलीन दुखारी।करहु कौन विधि विनय तुम्हारी॥ अब पित्तर जी दया दीन पर कीजै।अपनी भक्ति शक्ति कछु दीजै॥

॥ दोहा ॥
पित्तरौं को स्थान दो,तीरथ और स्वयं ग्राम। श्रद्धा सुमन चढ़ें वहां,पूरण हो सब काम॥
झुंझुनू धाम विराजे हैं,पित्तर हमारे महान। दर्शन से जीवन सफल हो,पूजे सकल जहान॥
जीवन सफल जो चाहिए,चले झुंझुनू धाम। पित्तर चरण की धूल ले,हो जीवन सफल महान॥

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;