Vrat Vidhi: करवा चौथ का व्रत सुहागिनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन चंद्रमा पूजन कर सुहागिनें पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं।
इस दिन व्रत रखने से न सिर्फ पती पर आया संकट टल जाता है बल्कि वैवाहिक जीवन में भी मधुरता आती है और सभी तनाव एवं कष्ट दूर होने लग जाते हैं।
करवा चौथ के दिन चंद्रमा की पूजा की जाती है। फिर अर्घ्य दिया जाता है। इसके बाद सुहागिन महिलाएं पति के हाथ से पानी पीकर व्रत का पारण करती हैं।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स का कहना है कि करवा चौथ का व्रत खोलते समय महिलाएं ऐसी गलतियां कर देती हैं जिससे व्रत का पूर्ण फल नहीं मिलता।
तो चलिए जानते हैं कि करवा चौथ के व्रत का पारण करते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए ताकि आपकी पूजा दोषहीन सफल हो जाए।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023 Chandra Pujan: करवा चौथ के दिन क्या है चांद की पूजा का महत्व?
अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत रख रही हैं तो व्रत खोलने के दौरान इस लेख में बताई गई गलतियों को करने से बचें नहीं तो आपका व्रत खंडित हो सकता है और आपको आपकी पूजा का फल भी नहीं मिलेगा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।