should we wear rudraksha on waist

Rudraksha Ke Niyam: क्या कमर पर रुद्राक्ष धारण करना सही है?

शास्त्रों में रुद्राक्ष पहनने से जुड़े कई नियम बताये गए हैं जिनका पालन आवश्यक है। अगर इन नियमों का पालन न किया जाए तो इससे रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-04-16, 12:24 IST

आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो रुद्राक्ष धारण करते होंगे। किसी ने गले में तो किसी ने हाथ में रुद्राक्ष पहना होगा। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कमर पर रुद्राक्ष पहनते हैं। शास्त्रों में रुद्राक्ष पहनने से जुड़े कई नियम बताये गए हैं जिनका पालन आवश्यक है। अगर इन नियमों का पालन न किया जाए तो इससे रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि रुद्राक्ष कमर पर धारण करना सही है या गलत और क्या कहते हैं नियम।

रुद्राक्ष कमर पर धारण करने से क्या होता है?

kamar pr rudraksh pahnne se kya hota hai

शास्त्रों के अनुसार, रुद्राक्ष को कमर पर धारण करना वर्जित है क्योंकि कमर का हिस्सा निचले भाग के सबसे ज्यादा करीब होता है जिसकी वजह से रुद्राक्ष धारण के लिए जिस शुद्धता की आवश्यकता है वह शुद्धता एवं पवित्रता भंग हो जाती है। ऐसे में जहां रुद्राक्ष को शुभ प्रभावी माना जाता है, वही रुद्राक्ष नकारात्मक असर डालने लगता है।

यह भी पढ़ें: कैसे करना चाहिए रुद्राक्ष की माला से जाप?

कमर पर रुद्राक्ष धारण करने की मनाही इसलिए भी होती है क्योंकि कमर का संबंध शनि ग्रह से माना जाता है। कमर पर रुद्राक्ष धारण करने की वजह से जब उसकी शुद्धता भंग होती है तो ऐसे में शनि देव का कोप का सामना करना पड़ता है। कुंडली में यकायक शनि दोष का निर्माण होने लग जाता है जो व्यक्ति के लिए बहुत कष्टदायक सिद्ध होता है।

kya kamar pr rudraksh pahnna sahi hai

कमर पर रुद्राक्ष धारण करने से न सिर्फ शनि दोष का सामना करना पड़ता है बल्कि व्यक्ति की साढ़े साती या ढैय्या का योग भी बनना शुरू हो जाता है और शनि की वक्री दृष्टि व्यक्यती पर पड़ती है जिसके कारण स्वास्थ्य, धन-संपदा, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक सुख आदि में कमी आने लगती है और नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह तेजी से बढ़ता है।

यह भी पढ़ें: क्यों पूजनीय माना जाता है रुद्राक्ष? जानें इसकी उत्पत्ति की रोचक कथा 

कमर पर रुद्राक्ष धारण करने से वह ज़हरीली प्रवृत्ति का हो जाता है। ऐसा नहीं है कि रुद्राक्ष में जहर भर जाता है या वह नीला हो जाता है बल्कि उसकी प्रवृत्ति जहरीली हो जाती है जिसके कारण व्यक्ति को सबसे ज्यादा सेहत में भारी गिरावट का सामना करना पड़ता है। व्यक्ति के स्वभाव में भी कड़वाहट और क्रोध का लेवल बढ़ने लग जाता है।

kya kamar par rudraksh pahan sakte hain

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
रुद्राक्ष किस दिन पहनना चाहिए?
रुद्राक्ष को पूर्णिमा, अमावस्या, सोमवार, शिवरात्रि या सावन के महीने में किसी भी दिन पहना जा सकता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;