क्या भाई को उसके नाम वाली राखी बांधना सही है?

आजकल बाजार में कई तरह की राखियां आ गई हैं और साथ ही, कस्टमाइस्ड राखियों का भी चलन है जिसकी वजह से आजकल बहनें भाई को उसके नाम वाली ही राखी बांधती हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या भाई को उसके नाम की राखी बांधना सही है।
is it good to tie rakhi to brother with his name on it

रक्षाबंधन का पर्व इस साल 9 अगस्त, शनिवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन जहां एक ओर बहनें भाई को राखी बांधती हैं तो वहीं, दूसरी ओर भाई बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है। रक्षाबंधन के दिन जिस तरह भाई को लगता है कि वह अपनी बहन के लिए बेस्ट गिफ्ट लेकर आए, ठीक वैसे ही बहन को लगता है कि वह अपने भाई के लिए सबसे सुंदर और यूनीक राखी खरीदकर लाए। वैसे आजकल बाजार में कई तरह की राखियां आ गई हैं और साथ ही, कस्टमाइस्ड राखियों का भी चलन है जिसकी वजह से आजकल बहनें भाई को उसके नाम वाली ही राखी बांधती हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या भाई को उसके नाम की राखी बांधना सही है, आइये जानते हैं इस बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

क्या भाई को उसके नाम वाली राखी बांधना सही है?

ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति का नाम उसकी किसी वस्तु पर लिखा हुआ हो तो इससे सीधा-सीधा असर उसके जीवन पर पड़ता है।

kya bhai ko uske name wali rakhi bandhna sahi hai

उदाहरण के तौर पर आपको समझाते हैं, जैसे घर के बाहर नेमप्लेट पर अगर आपका खुद का नाम लिखा है लाइक- 'मोहनदास' तो ऐसे में घर के आसपास की नकारात्मक ऊर्जा उस नाम पर प्रभाव डालेगी और फिर उस प्रभाव का असर आपके घर-परिवार पर भी दिखने लगेगा।

यह भी पढ़ें:Raksha Bandhan 2025: क्या इस साल भी रक्षाबंधन पर पड़ेगा भद्रा का साया? जानें राखी बांधने का सबसे शुभ समय कौन सा है

घर में क्लेश बढ़ेगा, पारिवारिक रिश्ते खराब होंगे और तरक्की में भी बाधा आने लगेगी। इसी प्रकार से नाम वाली राखी जब भाई को बांधेंगे तो इससे नकारात्मक ऊर्जा भाई के व्यक्तित्व को प्रभावित करती है। इससे पहले की आप सोचें, हम पहले ही आपको बता देते हैं कि सकारात्मक ऊर्जा से कही अधिक ज्यादा व्यक्ति को नकारात्मकता जल्दी घेरती है। इसके पीछे का कारण यह है कि शारीरिक रूप से मनुष्य बहुत कमजोर होता है।

kya bhai ko uske name wali rakhi bandhna sahi hai

ऐसे में अगर बहन भाई को उसके नाम की राखी बांधती है तो इससे भाई पर बुरा असर पड़ सकता है। भाई की तरक्की में रुकावटें आ सकती हैं। भाई के स्वास्थ्य में भी गिरावट हो सकती है। इसके अलावा, भाई बहन का रिश्ता भी कमजोर पड़ सकता है या भाई बहन के रिश्ते में दरार आ सकती है। साथ ही, ज्योतिष में यह भी बताया गया है कि नाम वाली राखी पहनने से ग्रह दोष भी लगता है और अशुभ परिणाम झेलने पड़ते हैं।

यह भी पढ़ें:रक्षाबंधन के कितने दिन बाद भाई को राखी उतारनी चाहिए? जानें पंडित जी से

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • रक्षाबंधन के दिन कौन सा दीया जलाएं?

    रक्षाबंधन के दिन, सुबह और शाम को लक्ष्मी जी के नाम का घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है।
  • राखी बांधते समय क्या बोलना चाहिए?

    राखी बांधते समय 'ॐ येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वाम् अभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥' मंत्र बोलना चाहिए।