अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल इंदिरा एकादशी 28 सितंबर की पड़ रही है। जहां एक ओर इस दिन पितरों के तर्पण और भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। वहीं, दूसरी ओर सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी ने हमें बताया कि इंदिरा एकादशी के दिन एक आसान सा टोटका व्यक्ति को धनवान बना सकता है और उसकी आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार हो सकता है। आइये जानते हैं इस टोटके के बारे में।
इंदिरा एकादशी के दिन एक मटका लें यानी कि मिट्टी का घड़ा लें और फिर उस घड़े में शुद्ध जल भरें। इसके बाद मिट्टी के घड़े को किसी भी मंदिर में दान कर दें।
यह भी पढ़ें: Indira Ekadashi Vrat Katha 2024: क्यों रखा जाता है इंदिरा एकादशी का व्रत? जानें रोचक कथा
इस आसान से उपाय से न सिर्फ आपके ग्रह दोष दूर होंगे बल्कि ग्रहों से शुभता मिलने शुरू हो जाएगी। धीरे-धीरे घर की आर्थिक स्थिति भी माबूत होगी और धन लाभ होगा।
इस उपाय को इंदिरा एकादशी के दिन करने से धन से जुड़ी कैसी भी परेशानी जैसे कि अधिक खर्च, तंगी, कर्ज, डूबा हुआ पैसा आदि सभी दूर हो जाती हैं और धन बढ़ता है।
यह भी पढ़ें: Indira Ekadashi 2024: इंदिरा एकादशी पर करें विष्णु चालीसा का पाठ, होंगे ढेरों लाभ
बता दें कि इंदिरा एकादशी के दिन श्राद्ध करने का विधान नहीं माना जाता है। ऐसे में इस दिन पितरों का श्राद्ध करना वर्जित है और अगर श्राद्ध करते हैं तो अशुभ फल मिलते हैं।
यह विडियो भी देखें
हालांकि ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि इस दिन यह एक उपाय करने से सिर्फ धन से जुड़ी परेशानी ही नहीं बल्कि विवाह, नौकरी, व्यापार आदि की दिक्कतें दूर हो जाएंगी।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर इंदिरा एकादशी के दिन कौन सा उपाय करने से आपको धन लाभ हो सकता है और पैसों से आपकी तिजोरी भर सकती है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।