image

Indira Ekadashi Chalisa Path 2024: इंदिरा एकादशी पर करें विष्णु चालीसा का पाठ, होंगे ढेरों लाभ

इंदिरा एकादशी के दिन विष्णु चालीसा का पाठ करने से न सिर्फ भगवान विष्णु की कृपा होती है बल्कि पितृ भी शांत हो जाते हैं और अपना आशीर्वाद बरसाने लगते है। ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान विष्णु पितरों के देवता माने जाते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-09-27, 16:16 IST

अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की इंदिरा एकादशी इस साल 28 सितंबर, दिन शनिवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। इसके अलावा, इस दिन पितरों का तर्पण या श्राद्ध कर्म करना भी बहुत लाभकारी माना जाता है। इसके साथ ही, शास्त्रों में बताया गया है कि इंदिरा एकादशी के दिन विष्णु चालीसा का पाठ करना भी अत्यंत शुभकारी माना जाता है।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स का कहना है कि इंदिरा एकादशी के दिन विष्णु चालीसा का पाठ करने से न सिर्फ भगवान विष्णु की कृपा होती है बल्कि पितृ भी शांत हो जाते हैं और अपना आशीर्वाद बरसाने लगते है। ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान विष्णु पितरों के देवता माने जाते हैं और उनकी आराधना से पितृ दोष तक से मुक्ति मिल जाती है। आइये जानते हैं विष्णु चालीसा के बारे में।

इंदिरा एकादशी पर करें विष्णु चालीसा का पाठ

indira ekadashi 2024 pr vishnu chalisa path ka mahatva

विष्णु सुनिए विनय सेवक की चितलाय ।
कीरत कुछ वर्णन करूं दीजै ज्ञान बताय ॥

नमो विष्णु भगवान खरारी, कष्ट नशावन अखिल बिहारी ।
प्रबल जगत में शक्ति तुम्हारी, त्रिभुवन फैल रही उजियारी ॥

सुन्दर रूप मनोहर सूरत, सरल स्वभाव मोहनी मूरत ।
तन पर पीताम्बर अति सोहत, बैजन्ती माला मन मोहत ॥

शंख चक्र कर गदा विराजे, देखत दैत्य असुर दल भाजे ।
सत्य धर्म मद लोभ न गाजे, काम क्रोध मद लोभ न छाजे ॥

सन्तभक्त सज्जन मनरंजन, दनुज असुर दुष्टन दल गंजन ।
सुख उपजाय कष्ट सब भंजन, दोष मिटाय करत जन सज्जन ॥

पाप काट भव सिन्धु उतारण, कष्ट नाशकर भक्त उबारण ।
करत अनेक रूप प्रभु धारण, केवल आप भक्ति के कारण ॥

धरणि धेनु बन तुमहिं पुकारा, तब तुम रूप राम का धारा ।
भार उतार असुर दल मारा, रावण आदिक को संहारा ॥

यह भी पढ़ें: Indira Ekadashi 2024: पितृपक्ष की इंदिरा एकादशी कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

आप वाराह रूप बनाया, हिरण्याक्ष को मार गिराया ।
धर मत्स्य तन सिन्धु बनाया, चौदह रतनन को निकलाया ॥

यह विडियो भी देखें

अमिलख असुरन द्वन्द मचाया, रूप मोहनी आप दिखाया ।
देवन को अमृत पान कराया, असुरन को छवि से बहलाया ॥

कूर्म रूप धर सिन्धु मझाया, मन्द्राचल गिरि तुरत उठाया ।
शंकर का तुम फन्द छुड़ाया, भस्मासुर को रूप दिखाया ॥

वेदन को जब असुर डुबाया, कर प्रबन्ध उन्हें ढुढवाया ।
मोहित बनकर खलहि नचाया, उसही कर से भस्म कराया ॥

असुर जलन्धर अति बलदाई, शंकर से उन कीन्ह लड़ाई ।
हार पार शिव सकल बनाई, कीन सती से छल खल जाई ॥

indira ekadashi 2024 pr vishnu chalisa path ke labh

सुमिरन कीन तुम्हें शिवरानी, बतलाई सब विपत कहानी ।
तब तुम बने मुनीश्वर ज्ञानी, वृन्दा की सब सुरति भुलानी ॥

देखत तीन दनुज शैतानी, वृन्दा आय तुम्हें लपटानी ।
हो स्पर्श धर्म क्षति मानी, हना असुर उर शिव शैतानी ॥

यह भी पढ़ें: Indira Ekadashi 2024 Puja Vidhi: इंदिरा एकादशी के दिन किस विधि से करें भगवान विष्णु की पूजा

तुमने ध्रुव प्रहलाद उबारे, हिरणाकुश आदिक खल मारे ।
गणिका और अजामिल तारे, बहुत भक्त भव सिन्धु उतारे ॥

हरहु सकल संताप हमारे, कृपा करहु हरि सिरजन हारे ।
देखहुं मैं निज दरश तुम्हारे, दीन बन्धु भक्तन हितकारे ॥

चाहता आपका सेवक दर्शन, करहु दया अपनी मधुसूदन ।
जानूं नहीं योग्य जब पूजन, होय यज्ञ स्तुति अनुमोदन ॥

शीलदया सन्तोष सुलक्षण, विदित नहीं व्रतबोध विलक्षण ।
करहुं आपका किस विधि पूजन, कुमति विलोक होत दुख भीषण ॥

करहुं प्रणाम कौन विधिसुमिरण, कौन भांति मैं करहु समर्पण ।
सुर मुनि करत सदा सेवकाई, हर्षित रहत परम गति पाई ॥

दीन दुखिन पर सदा सहाई, निज जन जान लेव अपनाई ।
पाप दोष संताप नशाओ, भव बन्धन से मुक्त कराओ ॥

सुत सम्पति दे सुख उपजाओ, निज चरनन का दास बनाओ ।
निगम सदा ये विनय सुनावै, पढ़ै सुनै सो जन सुख पावै ॥

॥ इति श्री विष्णु चालीसा ॥

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर इंदिरा एकादशी के दोइन विष्णु चालीसा के पाठ से क्या लाभ मिलते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;