How Many Toe Rings Should Be Worn: हिन्दू धर्म में सुहागिन महिलाओं द्वारा सोलह श्रृंगार करना बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। इसके पीछे का कारण सिर्फ धार्मिक ही नहीं है बल्कि कई ज्योतिषीय और वैज्ञानिक तर्क भी मौजूद हैं।
जहां एक ओर ज्योतिष में गहने धारण करना या महिलाओं द्वारा श्रृंगार करना ग्रहों से जुड़ा हुआ है तो वहीं, वौज्ञानिक रूप से इस सोलह श्रृंगार या गहने धारण करने से कई स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते हैं। सोलह श्रृंगार का ही एक भाग है बिछिया।
महिलओं द्वारा पैरों में बिछिया पहने जाने की परंपरा है। हालांकि कितनी बिछिया पहननी चाहिए इसके बारे में महिलओं को कम ही जानकारी है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार के साथ।
अक्सर महिलाएं पैरों की सभी उंगलियों में बिछिया पहन लेती हैं। नहीं तो कम से कम 2 या 3 उंगलियों में धारण करती हैं जबकि हिन्दू धर्म (हिन्दू धर्म की पांच दिव्य कन्याओं का रहस्य) के अनुसार, सुहागिन महिलओं को बिछिया सिर्फ एक ही उंगली में ही पहननी चाहिए।
यह भी पढ़ें: वास्तु अनुसार घर में कितने फोटो फ्रेम लगाने चाहिए?
हिन्दू धर्म में बताया गया है कि सुहागिन महिलाओं को सिर्फ किसी भी पैर के अंगूठे के पास वाली उंगली में ही बिछिया धारण करनी चाहिए। साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि बिछिया सोने के धातु की न हो।
ऐसा इसलिए क्योंकि हिन्दू धर्म में पैरों में सोना धारण करना वर्जित माना गया है। इसलिए अगर आप बिछिया पहनती हैं तो एक ही उंगली में पहनें और चांदी की बिछिया ही धारण करें। ऐसा करना आपके लिए शुभ सिद्ध होगा।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: शादी का कार्ड बनवाते समय रखें इन वास्तु नियमों का ध्यान
अंगूठे के पास वाली उंगली में बिच्चिया धारण करने के लिए इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस उंगली का संबंध सभी नव ग्रहों से है। इस उंगली में बिछिया पहनने से नव ग्रह शांत होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं।
अगर आप भी पैरों में बिछिया पहनती हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि पैरों में कितनी बिछिया पहनना माना जाता है शुभ और ज्योतिष शास्त्र एवं धार्मिक दृष्टि से क्या है इसके लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit:
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।