
सावन माह की हरियाली अमावस्या इस साल 4 अगस्त, दिन रविवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए। विशेष रूप से सुहागिन महिलाओं का हरियाली अमावस्या के दिन शिव-पार्वती आराधना करना शुभ माना गया है। इसके अलावा, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि हरियाली अमावस्या के दिन कुछ ऐसी वस्तुएं होती हैं जिन्हें सुहागिन स्त्रियों को भूल से भी नहीं खरीदना चाहिए।

हरियाली अमावस्या के दिन सुहागिन महिलाओं को चूड़ियां नहीं खरीदनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि सावन की हरियाली अमावस्या के दिन नई चूड़ियां खरीदने से सुहाग पर संकट आ सकता है और नकारात्मक ऊर्जा आपके सुहाग यानी कि आपके पति को घेर सकती है। पति के जीवन में अनेकों बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। हालांकि हरियाली अमावस्या के दिन पुरानी चूड़ियां आप जरूर उतार सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Hariyali Amavasya 2024 Date: कब है सावन की हरियाली अमावस्या? जानें शुभ संयोग और स्नान-दान का मुहूर्त
सिंदूर एक ऐसी वस्तु है जिसे सुहागिन स्त्री के पति के लिए एक प्रकार से अमृत माना गया है। शास्त्रों और पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि सुहागिन की मांग में लगने वाले सिंदूर में इतनी शक्ति होती है कि उसके प्रभाव से कोई भी पति का अहित नहीं कर सकता है, लेकिन अमावास्या के दिन यही सिंदूर पति के लिए अशुभता लाता है इसलिए हरियाली अमावस्या पर सिंदूर सुहागिनों को नहीं खरीदना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Hariyali Amavasya 2024 Upay: हरियाली अमावस्या के दिन जरूर करें ये अचूक उपाय, सभी कार्य होंगे सिद्ध

ऐसा माना जाता है कि अमावस्या तिथि पर राहु का दुष्प्रभाव बढ़ जाता है। ऐसे में अमावस्या तिथि पर हवन-अनुष्ठान अवश्य करना चाहिए। ठीक ऐसे ही सावन की हरियाली अमावस्या पर भी शुभ ग्रह शक्तिहीन ओ जाते हैं और राहु की नकारात्मकता बढ़ जाती है। ऐसे में सुहाग की सबसे जरूरी वस्तु लाल जोड़ा कभी भी हरियाली अमावस्या के दिन नहीं खरीदना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में कलश पैदा होने लगता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सावन अमावस्या उर्फ हरियाली अमावस्या के दिन सुहागिन महिलाओं को कौन सी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।