Happy Hanuman Jayanti 2025:चैत्र पूर्णिामा की पावन तिथी जैसे ही दस्तक देती है, हनुमान भक्तों के दिल श्रद्धा और खुशी से भर उठते हैं। क्योंकि इसी दिन हर साल हनुमान जयंती मनाई जाती है। आज यानी 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जयंती मनाई जा रहा है।यह खास दिन पर हर जगह पर हुनमान जी के नामों से गुंजायमान होता है। मंदिरों में भक्तों का तांता लगा होता है, जहां लोग बजरंगबली की प्राथर्ना में लीन होकर आशीर्वाद और सुरक्षा की कामना करते हैं। यह दिन संकटमोचन हनुमान जी के प्राकट्य का प्रतीक है, जिन्हें भगवान श्रीराम के परम भक्त, असीम बल और भक्ति के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। भक्त इस दिन व्रत रखते हैं, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड का पाठ करते हैं और मंदिरों में विशेष पूजन-अर्चन करते हैं।
हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर यदि आप अपनों तक कुछ शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं और इस दिन का खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं, तो हम इस लेख में आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही भावपूर्ण और शक्ति से परिपूर्ण हनुमान जयंती 2025 के कोट्स, जिनके माध्यम से आप अपनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं और इस पावन दिन को और भी यादगार बना सकते हैं।
1-संकटों का नाश करने वाले,
भक्तों के दिल में बसने वाले,
महावीर बजरंगबील को हनुमान जयंती पर कोटी-कोटी नमन
2-राम का नाम जपें हनुमान,
हर संकट हो जाए आसान।
3- जय बजरंगबली!
जिसका साथ हो पवनसुत का,
उसे क्या चिंता जीवन की।'
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !
4-'हनुमान हैं शक्ति के स्वरूप,
जिनका नाम लेते ही डर हो जाता है दूर,
शुभ हनुमान जयंती !
5- जो हनुमान का नाम जपे,
वो कभी जीवन में हार नहीं देखे।'
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं !
6- राम दूत अतुलित बलधामा,
अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।'
शुभ हनुमान जयंती !
7-संकट कटै मिटै सब पीरा,
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं !
इसे जरूर पढ़ें: Hanuman Jayanti 2025 Ke Niyam: हनुमान जयंती के दिन न करें ये गलतियां, बजरंगबली हो सकते हैं नाराज
1-बजरंगबली की कृपा आप पर बनी रहे,
जीवन के सारे संकट दूर हों।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
2-जय श्री राम के प्रिय भक्त को कोटि-कोटि नमन!
हनुमान जयंती पर आपके जीवन में आए शक्ति, बुद्धि और विजय।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
3-हनुमान जी की आराधना से हर संकट हो दूर,
आपका जीवन बने सुंदर, सुखद और खुशियों से भरपूर।
आप सभी को शुभ हनुमान जयंती!
4-पवनपुत्र हनुमान आपके जीवन से
सारे भय, कष्ट और विघ्न दूर करें,
संकटमोचन आपको दें अपार बल, बुद्धि और साहस।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
5- राम भक्ति में रमे रहो, संकटों से न डरो कभी,
हनुमान जी का आशीर्वाद बना रहे
बजरंगबली भय और डर जीवन के दूर करें सभी
शुभ हनुमान जयंती !
6-जो संकट में हनुमान को पुकारे, उसका बेड़ा पार हो।
हनुमान जयंती पर यही प्रार्थना है – आपका जीवन मंगलमय हो और दूर सभी विकार हों।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
1- श्री राम के सच्चे भक्त, संकटों के नाशक,
पवनपुत्र हनुमान जी के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
2-जो लाएं राम का संदेश,
वो हैं भक्त हनुमान विशेष।
हर दुःख को दूर करें और संकट से दरें नहीं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
2- हनुमान जी की भक्ति से मिलती है शक्ति,
हर असंभव को संभव कर दे, बजरंगबली की भक्ति।
आपका जीवन हर संकट से मुक्त हो
आपको शुभ हनुमान जयंती!
3- बजरंगबली करें आपके हर कष्ट का नाश,
जीवन में आए सुख, समृद्धि और उल्लास।
हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं!
4- संकटों का नाश करें,
हर काम को सफलता दें,
बुद्धि, बल और विवेक से जीवन को संवारें।
राम भक्त हनुमान आपको हर संकट से उबारें,
शुभ हनुमान जयंती !
5-राम काज करने को आतुर,
हर भक्त की सुध लेने वाले
पवनपुत्र हनुमान को नमन!
हर संकट को हरने वाले,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
इसे जरूर पढ़ें: Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली के सामने जलाएं इस बत्ती का दीपक, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
1-आपके जीवन के हर संकट हनुमान जी की कृपा से समाप्त हो जाएं।
हनुमान जयंती की मंगलकामनाएं।
2-राम दूत अतुलित बलधामा,
अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।
हनुमान जी की कृपा से आपका जीवन हो शांतिपूर्ण बना रहे ।
शुभ हनुमान जन्मोत्सव!
3- हनुमान जी का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे,
आपका जीवन भयमुक्त और मंगलमय हो।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
4-सच्चे मन से जो हनुमान जी का नाम जपे,
उसे जीवन में कोई भय नहीं सताता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
5- संकटों को हरने वाले,
राम नाम को जीवन में भरने वाले
श्री हनुमान जी को शत्-शत् नमन।
हनुमान जयंती की बधाई।
6- जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहुं लोक उजागर।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
यहां बताए संदेश आप भी अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं और इस पावन अवसर को और ज्यादा शुभ बना सकते हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।