Ghar Ke Mandir Par Kya Latkana Chahiye: घर में आप सभी के मंदिर तो अवश्य होगा। मंदिर में आप बहुत सी चीजें स्थापित करते होंगे जिससे शुभता घर में बनी रहे। ठीक ऐसे ही घर के मंदिर में एक वस्तु को रखने का बहुत महत्व माना गया है। वास्तु शास्त्र में ऐसा कहा जाता है कि मंदिर के ऊपरी भाग में इस एक वस्तु को रखने से मंदिर और घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है। तो चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर मंदिर के ऊपरी भाग में क्या रखना या टांगना चाहिए जिससे घर में सकारात्मकता का प्रवेश हो सके और वास्तु दोष से छुटकारा मिल जाए।
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है तो उस पौधे में से कुछ पत्तियां तोड़ लें और उन पत्तियों को लाल धागे में पिरोकर मंदिर के ऊपरी भाग में अगर रखने का स्थान है तो रख दें और अगर खूंटी पर टांगने का स्थान है तो टांग दें। ऐसा माना जाता है कि तुलसी की पत्तियों से बनी माला को मंदिर में रखने या मंदिर पर टांगने से घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है।
यह भी पढ़ें: घर में बंदर का अचानक आना शुभ या अशुभ, जानें
इसके अलावा, ऐसा करने से घर में मौजूद कैसी भी नकारात्मकता दूर हो जाती है और घर में सकारात्मकता का प्रवेश होता है।
घर में मौजूद बुरी शक्तियों का नाश होता है और अगर पूजा से जुड़ा कोई दोष कभी आपको लगा हो जिसकी वजह से अशुभ अप्रिनमा नजर आ रहे हों तो वह भी दूर हो जाते हैं और दोष पूरी तरह से नष्ट हो जाता है।
यह भी पढ़ें: रात को कपूर जलाने के क्या लाभ हैं?
घर के मंदिर में तुलसी की पत्तियों की माला टांगने या रखने से ग्रह भी शांत होते हैं। ऐसा माना जाता है कि घर में जहां मंदिर होता है या देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित होती हैं, वहां ग्रहों का भी वास होता है। ऐसे में अगर तुलसी के पत्तों की माला को मंदिर में टांगा या रखा जाये तो इससे ग्रह दोष मिटता है और ग्रहों की कृपा प्राप्त होती है।
यह विडियो भी देखें
अगर आप भी वास्तु दोष से परेशान हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर के मंदिर पर कौन सी एक चीज लटकानी चाहिए जिससे वास्तु दोष दूर हो सकता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।