
हिन्दू धर्म में गुरु-शिष्य के रिश्ते की गहराई और पवित्रता को दर्शाने के लिए गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। आषाढ़ माह की पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा मनाने का विधान है। इस साल गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई, दिन रविवार की पड़ रही है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वस्त ने हमें बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु की पूजा-आराधना से शिष्य को जीवन में अपा सफलता प्राप्त होती है, लेकिन इस दिन कुछ गलतियों को करने से वही सफलता बाधित भी हो जाती है। ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर गुरु पूर्णिमा के दिन कौन सी गलतियों को करने से बचना चाहिए।

गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु का आदर करें। उनके प्रति आभार प्रकट करें कि उनकी कृपा से उनकी दी हुई शिक्षा से आप काबिल बन रहे हैं या बन चुके हैं और एक मुकाम जीवन में आपने उन्हीं की बदौलत हासिल किया है।
यह भी पढ़ें: Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा के दिन जरूर धारण करें ये माला, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
इसके अलावा गुरु पूर्णिमा के दिन कोशिश करें कि कोई उपहार या भेंट आप अपने गुरु को दें। पहले के समय में गुरु दक्षिणा का विधान था। उसी दक्षिणा को अब फीस का रूप दे दिया गया है। ऐसे में अपने गुरु को दक्षिणा अवश्य दें।

गुरु पूर्णिमा का पर्व सिर्फ उन गुरुओं के लिए नहीं हैं जो आपको स्कूल या कॉलेज में कुछ सिखाते हैं या पढ़ाते हैं। आपका गुरु कोई भी हो सकता है जिससे आपको कुछ न कुछ सीखने को मिला हो। ऐसे में उस व्यक्ति को न भूलें।
यह भी पढ़ें: Guru Purnima 2024 Daan: गुरु पूर्णिमा के दिन जरूर करें इन चीजों का दान, भाग्य का मिलेगा साथ
अगर आपके जीवन में शिक्षकों के अलावा आपके माता-पिता, आपके जीवनसाथी या आपके दोस्तों ने भी आपको अच्छी सीख दी है तो उस चीज का अनादर न करें बल्कि उन्हें भी सम्मान प्रदान करें। तभी आपको सफलता मिल सकती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर गुरु पूर्णिमा के दिन कौन सी गलतियों को करने से बचना चाहिए जिससे आपके जीवन में आने वाली सफलताओं के बीच कोई बाधा न आए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Iamge credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।