Rama Ekadashi Dos And Donts  significance

Rama Ekadashi 2023: रमा एकादशी के दिन क्या करें और क्या न करें, ज्योतिष से जानें

हिंदू धर्म में सभी एकादशी का विशेष महत्व है। जिसमें भगवान श्री हरि विष्णु के योग निद्रा से जागने से पहले की अंतिम एकादशी रमा एकादशी है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-02, 10:33 IST

(dos and don'ts of rama ekadashi 2023) हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी का व्रत रखा जाता है। वहीं इस बार यह एकादशी दिनांक 09 नवंबर को रखा को है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है।

बता दें, इस बार यह एकादशी गुरुवार के दिन है, इसलिए इस दिन का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति भगवान श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करता है, उसके जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। अब ऐसे में इस एकादशी तिथि पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इसके बारे में जानना जरूरी है।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

रमा एकादशी के दिन क्या करें? (Dos of Nirjala Ekadashi 2023)

Vishnu ji puja

  • रमा एकादशी के दिन घर को गंगाजल से छिड़काव करके पवित्र करें।
  • भगवान विष्णु (भगवान विष्णु मंत्र) और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें।
  • भगवान विष्णु के भोग में तुलसी दल जरूर डालें। क्योंकि यह विष्णु जी को बेहद प्रिय है और उनके बिना भोग अधूरी मानी जाती है।
  • एकादशी तिथि भगवान विष्णु को बेहद प्रिय होती है, इसलिए अगर संभव हो, तो व्रत अवश्य रखें। इससे शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
  • इस दिन सात्विक भोजन का ही आहार करें।
  • एकादशी तिथि के दिन दान करने से अक्षय फल की प्राप्ति हो सकती है। इसलिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें।

इसे जरूर पढ़ें - Rama Ekadashi 2023 Upay: कार्तिक माह की रमा एकादशी पर कें ये उपाय, धन से भर जाएगी तिजोरी

  • इस दिन आम, केला, अंगूर, पिस्ता और बादाम आदि का सेवन कर सकते हैं.

रमा एकादशी के दिन क्या न करें? (Don'ts of Nirjala Ekadashi 2023)

vishnu ji ekadashi

  • रमा एकादशी के दिन मां तुलसी के पौधे पर जल न डालें। ऐसी मान्यता है कि माता तुलसी भी अपने पति भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।
  • इस दिन अपने मन में बुरे विचार न आने दें।
  • रमा एकादशी के दिन चावल खाने से बचना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि चावल खाने से व्यक्ति अगले जन्म में रेंगने वाले योनि में जन्म लेता है।
  • इस दिन किसी भी व्यक्ति की बुराई नहीं करनी चाहिए, अन्यथा व्रत का शुभ फल नहीं मिलता है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें - Rama Ekadashi 2023: कब है रमा एकादशी, जानें पूजा मुहूर्त, विधि और महत्व

  • रमा एकादशी के दिन बाल ,नाखून नहीं कटवाना चाहिए। इससे अशुभ परिणाम मिल सकते हैं।
  • इस दिन फलाहार में गोभी, पालक, शलजम आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • रमा एकादशी के दिन वाद-विवाद से दूर रहें।
  • इस दिन तामसिक भोजन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। वरना भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) नाराज हो सकते हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;