significance to keep kuber yantra at home

Dhanteras 2023: धनतेरस पर घर के मंदिर में रखें कुबेर यंत्र, जानें नियम और लाभ

इस साल धनतेरस 10 नवंबर, दिन शुक्रवार का पड़ रहा है। धनतेरस के दिन कुबेर देव और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। मान्यता है कि धनतेरस पर इन दोनों की पूजा से घर समृद्ध बनता है। 
Editorial
Updated:- 2023-09-18, 12:32 IST

Astro Tips: दिवाली पंच दिवसीय पर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है। इस साल धनतेरस 10 नवंबर, दिन शुक्रवार का पड़ रहा है। 

धनतेरस के दिन कुबेर देव और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। मान्यता है कि धनतेरस पर इन दोनों की पूजा से घर समृद्ध बनता है।

वहीं, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स का कहना है कि धनतेरस के दिन घर में कुबेर यंत्र रखने से घर में धन का संचार होने लग जाता है। 

तो चलिए जानते हैं कि किस विधि से घर में धनतेरस के दिन स्थापित करें कुबेर यंत्र और क्या हैं इसे घर में लाने के अद्भुत लाभ। 

धनतेरस 2023 कुबेर यंत्र की विधि (Dhanteras 2023 Kuber Yantra Ki Vidhi)

  • श्री कुबेर यंत्र शुक्रवार के दिन खरीदना चाहिए। इस बार धनतेरस भी शुक्रवार को पड़ रही है।
  • ऐसे में आप धनतेरस के दिन सुबह स्नान के बाद बाजार जा कर इसे खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2023 Broom Remedies: धनतेरस पर करें झाड़ू के ये उपाय, घर की दरिद्रता होगी दूर

  • घर लाने के बाद कुबेर यंत्र को एक पीले कपड़े में लपेटकर मंदिर के सामने किसी बर्तन में रख दें।
  • फिर इसके बाद पूजा (पूजा के नियम) के स्वच्छ वस्त्र धारण करें और एक छोटी लुटिया में जल ले आएं।
  • लुटिया में जल के साथ-साथ एक अलग बर्तन में गंगाजल और कच्चा दूध भी ले लें।
  • फिर आसन पर बैठें और कुबेर यंत्र को कपड़े से बाहर निकाल लें। 

ghar mein kaise rakhna chahiye kuber yantra

  • सीधे हाथ से जल को कुबेर यंत्र पर छिड़कें। गंगाजल और दूध से यंत्र का अभिषेक करें। 
  • इसके बाद 11 या 21 बार 'ॐ श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम:' मंत्र का जाप करें।
  • इसके बाद कुबेर देव का स्मरण करें और धन (धन लाभ के उपाय) समस्या को दूर करने की प्रार्थना करें। 
  • फिर प्रार्थना के बाद कुबेर यंत्र को मंदिर में स्थापित करें। मंदिर की दीवार पर छिपका भी सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Dhanteras Puja Vidhi 2023: धनतेरस के दिन करें इस पूजा विधि और मंत्रों से कुबेर देव-मां लक्ष्मी को प्रसन्न

यह विडियो भी देखें

  • मान्यता है कि कुबेर यंत्र मंदिर में स्थापित करने से आर्थिक स्थिति दूर हो जाती है। 
  • व्यक्ति को तंगी और कर्ज से छुटकारा मिलता है और घर में धन का स्थाई वास होता है। 

 

आप भी सुख-समृद्धि, धन लाभ और जीवन में सफलता पाने के लिए इस लेख में दी गई जानकरी के अनुसार धनतेरस के दिन कुबेर यंत्र को घर में विधि और नियमों के मुताबिक स्थापित कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit: freepik, shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;