चैत्र पूर्णिमा इस साल 12 अप्रैल, शनिवार के दिन पड़ रही है। चैत्र पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और बजरंगबली दोनों की ही पूजा का विधान है क्योंकि जहां एक ओर पूर्णिमा तिथि मां लक्ष्मी को अर्पित है तो वहीं, चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। चैत्र पूर्णिमा के दिन इन दोनों के अलावा, श्री पूजन का भी ख़ासा महत्व है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि चैत्र पूर्णिमा पर श्री पूजन करने से कई लाभ मिलत हैं और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती हैं। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
चैत्र पूर्णिमा 2025 कैसे करें श्री पूजन
चैत्र पूर्णिमा के दिन एक सफेद कोरा कागज या पीला कपड़ा लें। उस पर लाल चंदन, कुमकुम या सिंदूर से श्री का चिन्ह बनाएं। इसके बाद, 'श्री' पर अक्षत यानी कि साबुत चावल के कुछ दानें रखें और मां लक्ष्मी के बीज मंत्र 'ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:' का 11 बार जाप करें। फिर एक मिटटी का दीपक लें और उसमें घी एवं कलावे की बत्ती डालें। दीपक को प्रज्वलित करें और उस दीपक को श्री के ऊपर रख दें। इसी के साथ श्री पूजन श्रद्धापूर्वक संपन्न हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:Lakshmi ji ki Aarti: धन-धान्य में वृद्धि और सुख-समृद्धि पाने के लिए करें मां लक्ष्मी की आरती
चैत्र पूर्णिमा 2025 कब करें श्री पूजन
चैत्र पूर्णिमा के दिन श्री पूजन ब्रह्म मुहूर्त, अभिजीत मुहूर्त या फिर सूर्यास्त के समय संध्या काल में करना शुभ माना जाता है। इसके अलावा, कुछ नियमों का ध्यान रखना भी जरूरी है, जैसे कि आसन पर बैठकर ही श्री पूजन करें। पूजा समाप्त हो जाने के बाद कपड़े या कागज पर बनाये उस श्री के चिन्ह को घर की तिजोरी या फिर घर के मंदिर में स्थापित करें। श्री पूजा के बाद दान अवश्य करें। जरूरी नहीं कि आप कुछ बड़ा ही दान करें, आप एक फल भी दान कर सकते हैं।
चैत्र पूर्णिमा 2025 श्री पूजन के लाभ
चैत्र पूर्णिमा के दिन श्री पूजन करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। घर में धन का अभाव नहीं रहता है। धन का आगमन होता है, धन में वृद्धि के योग बनते हैं और धन लाभ होने लगता है। धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलते हैं। चैत्र पूर्णिमा क दिन श्री पूजन करने से धन से जुडी कैसी भी परेशानी हो फिर चाहे वो कर्ज हो या अधिक खर्च या फिर डूबा हुआ पैसा सभी से छुटकारा मिल जाता है। घर में पैसा टिकने लगता है और आय के नए स्रोत भी प्राप्त होने लगते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों