हर महीने पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का अलग महत्व होता है। ऐसा कहा जाता है कि यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है। ऐसा कहा जाता है कि इस व्रत को करने से मोक्ष प्राप्त होता है और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। लेकिन इस बार भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि पर इस बार चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। ऐसे में पंडित जन्मेश द्विवेदी जी से जानते हैं इसमें स्नान-दान और पूजा का शुभ मुहूर्त एवं महत्व क्या है?
भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि का शुभ मुहूर्त (Bhadrapada Purnima Shubh Muhurat 2025)
इस बार भाद्रपद पूर्णिमा तिथि 6 सितंबर को मध्य रात्रि में रात 1 बजकर 42 मिनट से पूर्णिमा तिथि का आरंभ होगा और 7 सितंबर को रात 11 बजकर 39 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी। ऐसे में इस तिथि पर रखा जाने वाला व्रत 7 सितंबर को रखा जाएगा। लेकिन इस दिन चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है।
भाद्रपद माह की पूर्णिमा में स्नान-दान का महत्व
- भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि का हिंदू धर्म में बहुत खास महत्व है। इस दिन स्नान, दान और पूजा-पाठ करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। यह तिथि सिर्फ पूर्णिमा ही नहीं, बल्कि श्राद्ध पक्ष की शुरुआत का भी प्रतीक है, जो इसे और भी महत्वपूर्ण बनाती है।
- ऐसा माना जाता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और वह शारीरिक व मानसिक रूप से शुद्ध हो जाता है।
- इस दिन अन्न, कपड़े, धन, दूध, चावल और तिल का दान करना विशेष रूप से फलदायी होता है।
- पितृपक्ष के दौरान पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण और दान-पुण्य के कार्य किए जाते हैं।

क्या भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि पर लग रहा है चंद्र ग्रहण
भाद्रपद पूर्णिमा तिथि में इस साल चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। ऐसे में आपको ग्रहण के समय का खास ध्यान रखना होगा, ताकि आप व्रत का पारण सही तरीके से और समय पर कर सके।
भाद्रपद पूर्णिमा के व्रत पारण का मुहूर्त
भाद्रपद पूर्णिमा में इस साल ग्रहण किस समय लग रहा है ऐसे में भाद्रपद पूर्णिमा का व्रत चंद्रोदय शाम 6 बजकर 26 मिनट पर होगा, और इसी के बाद चंद्र देव की पूजा करके व्रत पारण किया जा सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों