
आज मकर संक्रांति के दिन दान करना बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन कुछ न कुछ अवश्य दान करना चाहिए क्योंकि इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और धन-धान्य की कभी भी कमी नहीं होती है। वहीं, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि मकर संक्रांति के दिन शाम के समय लक्ष्मी दान अवश्य करना चाहिए। इससे कई लाभ व्यक्ति को मिलते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर क्या होता है लक्ष्मी दान और क्यों किया जाता है मकर संक्रांति के दिन एवं इसके क्या लाभ हैं।

एक लाल कपड़े में काले तिल या फिर चावल या फिर नारियल रखें और इनके भीतर आपकी क्षमता अनुसार धन रखें। फिर उसे कपड़े से लपेटकर किसी को दान में दे दें। यही कहलाता है लक्ष्मी दान।
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के दिन किस रंग के कपड़े पहने? जानें लाभ
चावल या फिर नारियल का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि ये दोनों चीजें न सिर्फ मां लक्ष्मी का प्रतीक हैं बल्कि सुख-समृद्धि की भी सूचक हैं। वहीं, काले तिल सूर्य देव की कृपा को दर्शाते हैं।
लक्ष्मी दान मकर संक्रांति की शाम को सूर्यास्त के समय करें। ध्यान रहे कि इस दान को करते हुए तो कोई आपको देखे और न ही आपको इस दान का बखान करना है, नहीं तो यह निष्फल हो जाएगा।

शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि मकर संक्रांति के दिन लक्ष्मी दान करने से घर में धन और समृद्धि का वास होता है। यह दिन धन, संपत्ति, और आर्थिक उन्नति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti Puja Vidhi 2025: मकर संक्रांति के दिन इस विधि से करें पूजा, जानें सामग्री और मंत्र
मां मकर संक्रांति के दिन लक्ष्मी दान करने से आर्थिक परेशानियां जैसे कि कर्ज, अधिक खर्च, डूबा या अटका हुआ धन आदि दूर हो जाती हैं और धन लाभ के योग बनते हैं। धन में वृद्धि होने लग जाती है।
मां मकर संक्रांति के दिन लक्ष्मी दान करने से पारिवारिक जीवन में सुख और शांति का वास होता है। व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है और वास्तु दोष भी दूर होता है। धन दोष से मुक्ति मिलती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।