Bargad Ke Patton Ke Upay: बरगद के पेड़ को हिन्दू धर्म में पूजनीय माना गया है। मान्यता है कि बरगद के पेड़ की पूजा से सौभग्य और लंबी आयु का वरदान मिलता है। धार्मिक दृष्टि के अलावा, ज्योतिष में भी बरगद को विशेष स्थान प्राप्त है। ज्योतिष शास्त्र में बरगद के पेड़ की पूजा से शनि और राहु का अशुभ प्रभाव कम होता है।
साथ ही, बरगद में त्रिदेवों यानिकी ब्रह्मा, विष्णु और शिव शंभू का वास माना गया है। ऐसे में बरगद के पेड़ से जुड़े या मात्र उसके पत्तों से जुड़े कुछ उपाय करने भर से व्यक्ति को कई तरह के लाभ मिलते हैं और उसके जीवन में पसरे हुए संकट दूर होने लग जाते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।
अगर आपको नौकरी में अड़चन आ रही है या नौकरी में तरक्की नहीं मिल पा रही है तो बरगद के पत्तों को लें और उसमें अपनी परेशानी का कारण लिखें। इसके बाद उन पत्तों को पवित्र नदी (पवित्र नदी में स्नान के लाभ) में बहां दें। ऐसा करने से नौकरी में आ रही बाधा दूर हो जाएगी और आय में भी वृद्धि के योग बनेंगे। साथ ही, तरक्की के मार्ग खुलेंगे।
यह भी पढ़ें: Astro Tips: नौकरी में आ रही हैं दिक्कतें तो बरगद के पेड़ के इन उपायों को आजमाकर देखें
अगर आपके घर की आर्थिक स्थिति खराब है और धन से संबंधित परेशानियों ने आपको घेरा हुआ है तो हर शुक्रवार को बरगद का एक पत्ता लें और उस पर लाल रंग की श्याही या लाल रंग के चंदन से मां लक्ष्मी का धन प्राप्ति मंत्र 'धनाय नमो नम:' लिखें। इससे कर्ज, तंगी, अधिक खर्च जैसी दिक्कतें दूर होंगी और समृद्धि आएगी।
यह भी पढ़ें: Banyan Tree: घर में बरगद का उगना देता है ये गंभीर संकेत
अगर आपकी शादी में बाधा आ रही है या शादी में देरी हो रही है, शादी होते-होते रुक जाती है या फिर वैवाहिक जीवन (सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय) में तनाव है तो इन सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए गुरुवार के दिन बरगद के एक पत्ते पर हल्दी और कुमकुम रख कर समस्या के दूर होने तक भगवान शिव और माता पार्वती को पूर्ण श्रद्धा से चढ़ाएं।
यह विडियो भी देखें
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि बरगद के पत्तों से कौन से उपाय करने चाहिए और इन उपायों को करने से किन-किन लाभों की प्राप्ति होती है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।