अनंत चतुर्दशी का दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा के लिए समर्पित है। यह दिन गणेश विसर्जन के रूप में भी मनाया जाता है। अनंत चतुर्दशी के दिन जहाना एक ओर भगवान विष्णु की पूजा से घर में मां लक्ष्मी का वास स्थापित होता है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन गणेश जी का विसर्जन करते हुए उनसे अगले साल दोबारा आने की प्रार्थना की जाती है। हालांकि, अनंत चतुर्दशी के दिन पूजा-पाठ आदि के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी नहीं तो इससे ग्रहों का अशुभ प्रभाव पड़ सकता है और आपको गंभीर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि अनंत चतुर्दशी के दिन कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए।
अनंत चतुर्दशी के दिन न करें ये गलतियां
अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन होता है। इस दिन गणेश जी की प्रतिमा को आदर और श्रद्धा के साथ ही विसर्जित करना चाहिए। प्रतिमा को जल्दबाजी या लापरवाही के चलते कहीं भी फेंक आना एक गंभीर अपराध है।
इसके अलावा, अक्सर लोग भगवान की पूजा के बाद गलत आचरण अपनाते हैं या दूसरों को परेशान करते हैं। कितनी बी पूजा कर लें, अगर कर्म और व्यवहार गलत है तो फल भी बुरा ही प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें:अनंत चतुर्दशी के दिन कहां-कहां जलाएं 14 दीपक? जानें सही विधि और नियम
अनंत चतुर्दशी का दिन भगवान विष्णु और गणेश जी की पूजा का है, इसलिए इस दिन सात्विक रहना बहुत महत्वपूर्ण है। मांस, मदिरा या किसी भी तरह के तामसिक भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए।
ऐसा करने से पूजा का फल नहीं मिलता और घर में नकारात्मकता आ सकती है। साथ ही, व्यक्ति को ग्रहों के दुष्प्रभाव को भी झेलना पड़ सकता है। आप व्रत रखें न रखें या पूजा करें न करें, बस निष्ठा के साथ सात्विक रहें।
भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी का विशेष महत्व है, लेकिन अनंत चतुर्दशी के दिन तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए। तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना जाता है और इस दिन इसे स्पर्श करने से अशुभता का प्रवेश घर में हो जाता है।
अगर आपको पूजा के लिए तुलसी के पत्ते चाहिए, तो उन्हें एक दिन पहले ही तोड़कर रख लेना बेहतर होगा। अनंत चतुर्दशी के दिन तुलसी की पूजा होती है, लेकिन पौधे को बिना स्पर्श किए।
अनंत चतुर्दशी की पूजा करते समय स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। पूजा स्थल और घर को साफ रखें। गंदे कपड़े पहनकर या बिना स्नान किए पूजा न करें। स्वच्छता का पालन करने से ही पूजा का पूरा फल मिलता है।
यह भी पढ़ें:तुलसी ही नहीं, भगवान विष्णु को चढ़ाएं उसकी मंजरी... मिलेंगे ये लाभ
अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है और इस दिन अक्सर लोग तांत्रिक कार्य भी करते हैं, अगर आप गृहस्थ हैं तो भूल से भी तांत्रिक उपाय न करें। सात्विक उपायों को आजमाने में कोई दिक्कत नहीं है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों