anant ambani radhika merchant wedidng card mantra significance

अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड पर लिखे इस मंत्र का क्या है अर्थ? जानें महत्व और लाभ

अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट की शादी का कार्ड सामने आ गया है। अनंत-राधिका के शादी के कार्ड से जुड़ी जो खास बात है वो यह कि इसपर एक मंत्र लिखा हुआ है। शास्त्रों में मंत्रों का बड़ा महत्व माना गया है। 
Editorial
Updated:- 2024-06-04, 16:44 IST

Annat Ambani-Radhika Merchant Wedding Card Mantra: अनंत अम्बानी और राधिका मर्चंट की शादी में अब कुछ ही समय रह गया है। इसी बीच अंबानी फैमिली की ओर से अनंत-राधिका की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है। शादी के कार्ड में अंबानी परिवार के सभी सदस्यों का नाम लिखा हुआ है। साथ ही, तीन का पूरा शेड्यूल भी कार्ड में मेंशन है। वहीं, अनंत-राधिका के शादी के कार्ड से जुड़ी जो खास बात है वो यह कि इसपर एक मंत्र लिखा हुआ है। शास्त्रों में मंत्रों का बड़ा महत्व माना गया है। ऐसा कहा जाता है मंत्र में इतनी शक्ति होती है कि उसके माध्यम से हम कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड पर लिखे मंत्र का क्या अर्थ है और साथ ही, इसका महत्व एवं लाभ है।

अनंत-राधिका के वेडिंग पर कौन सा मंत्र लिखा है?

anant ambani radhika merchant wedidng card mantra hindi

शान्ताकारं भुजगशयनं मंत्र इन हिंदी शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम् । लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम् वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम् ॥

यह भी पढ़ें: Mantra Significance: इन मंत्रों को लिखकर जपने से मिलते हैं कई लाभ, जानें नियम

अनंत-राधिका के वेडिंग पर लिखे मंत्र का क्या अर्थ है?

अनंत-राधिका के वेडिंग पर विष्णु मंत्र लिखा हुआ है। इस मंत्र का अर्थ है शीतल आकार के नाग पर शयन करने वाले, जिनकी नाभि पर पद्म है, ऐसे सुरेश्वर, विश्व के आधार, गगन जैसे, मेघों का रंग और जिनके सारे अंग शुभ हैं। 

लक्ष्मी के कांत यानी कि मां लक्ष्मी के पति, कमलों जैसे नयन वाले, योगियों में श्रेष्ठ जो सदैव ध्यान में लीन रहते हैं, समस्त भय का हरण करने वाले और जो सर्व लोकों के नाथ हैं, ऐसे भगवान विष्णु को कोटि-कोटि प्रणाम है। 

यह भी पढ़ें: Mantra Magic: हर मंत्र के आगे क्यों लगता है 'ॐ'

अनंत-राधिका के वेडिंग पर लिखे विष्णु मंत्र का महत्व क्या है?

anant ambani radhika merchant wedidng card mantra hindi mein

शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि इस मंत्र का उच्चारण किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य के आरंभ से पहले किया जाता है। इस मंत्र के जाप के प्रभाव से उस शुभ काम में भगवान विष्णु का साक्षात साथ प्राप्त होता है।

यह विडियो भी देखें

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट के शादी के कार्ड पर कौन सा मंत्र लिखा है और क्या है उसका अर्थ, महत्व एवं लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;