
Gemini Horoscope Today, 11 December 2025: कृष्णा सप्तमी और कालाष्टमी का संयुक्त प्रभाव मिथुन राशि की महिलाओं के लिये आज का दिन गतिविधियों और निर्णयों से भरा हुआ बना सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं आज रिश्तों को व्यावहारिक स्वर में देखना चाहेंगी क्योंकि कृष्णा सप्तमी और कालाष्टमी (पौष, कृष्ण अष्टमी) परिवार से जुड़े पुराने विषय फिर सामने रख सकती है। कमिटेड महिलाओं के लिये साथी की ओर से किसी निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह आ सकता है। बात आगे बढ़ाने से पहले आपको अपने शब्दों का चयन सावधानी से करना होगा। सिंगल महिलाओं के लिये किसी परिचित या सहकर्मी के माध्यम से बातचीत शुरू होने की संभावना बनती है। घर के वातावरण में किसी बड़े सदस्य की टिप्पणी आज दिशा बदल सकती है।
उपाय: चांदी के छोटे पात्र में गुलाब जल रखें।
मिथुन राशि की महिलाओं के लिये आज का कार्यदिवस कृष्णा सप्तमी और कालाष्टमी (पौष, कृष्ण अष्टमी) के चलते संवाद पर आधारित रहेगा। नौकरी खोज रहीं महिलाओं को किसी पोर्टल या पुराने संपर्क से अप्रत्याशित संदेश मिल सकता है। कार्यरत महिलाओं को टीम में भूमिका बदलने या किसी नयी जिम्मेदारी का प्रस्ताव मिल सकता है, जिसमें आपको अपनी व्यवस्था दोबारा बनानी होगी। व्यापार से जुड़ी महिलाओं को साझेदारी से जुड़े किसी बिंदु पर दोबारा विचार करना पड़ सकता है।
उपाय: कार्यस्थल पर पीले रंग की छोटी पट्टी रखें।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि की महिलाओं के आर्थिक फैसलों में आज कृष्णा सप्तमी और कालाष्टमी (पौष, कृष्ण अष्टमी) सतर्कता की मांग कर रही है। किसी पुराने भुगतान के लिये आशा जगेगी, पर राशि तुरंत नहीं मिलेगी। घरेलू खर्च में किसी उपहार, यात्रा या मरम्मत के कारण वृद्धि संभव है। नये निवेश विकल्प आकर्षित कर सकते हैं, लेकिन बिना पुख्ता जानकारी निर्णय न लें। किसी बैंकिंग दस्तावेज पर पुनर्विचार करना लाभदायक रहेगा। आज परिवार में किसी सदस्य से आर्थिक सलाह मिल सकती है जो आगे उपयोगी सिद्ध होगी।
उपाय: हरे कपड़े में रखी एक लौंग तिजोरी में रखें।
मिथुन राशि की महिलाएं आज ऑफिस डेस्क पर सेहत को प्राथमिकता दें क्योंकि कृष्णा सप्तमी और कालाष्टमी (पौष, कृष्ण अष्टमी) कंधों, उंगलियों और आंखों पर असर डाल सकती है। लगातार बैठकर काम करने से कलाई में जकड़न आ सकती है, इसलिए हर घंटे अपनी सीट से उठकर कुछ कदम चलें। स्क्रीन की रोशनी के कारण सिर में भारीपन आ सकता है, इसलिए मॉनिटर की चमक कम करें। काम के दौरान पीठ सीधी रखकर बैठने की आदत बनाएं।
उपाय: डेस्क पर रखे पानी को दिन भर छोटे घूंटों में पिएं।
यह साप्ताहिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।