margashirsha month bhog 2024

Margashirsha Month 2024 Bhog: मार्गशीर्ष माह में श्री कृष्ण को क्या भोग लगाएं?

जहां एक ओर मार्गशीर्ष माह में कृष्ण भगवान के विराट रूप की आराधना की जाती है तो वहीं, दूसरी ओर इस माह में श्री कृष्ण को विशेष भोग भी लगाया जाता है। 
Editorial
Updated:- 2024-11-19, 14:00 IST

मार्गशीर्ष का महीना 16 नवंबर से शुरू हो चुका है। वहीं, इसका समापन 15 दिसंबर को होगा। मार्गशीर्ष माह में भगवान कृष्ण की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि भगवान कृष्ण इस माह में स्वयं अपने भक्तों का मार्गदर्शन करने आते हैं इसी कारण से इसका नाम मार्गशीर्ष पड़ा। जहां एक ओर मार्गशीर्ष माह में कृष्ण भगवान के विराट रूप की आराधना की जाती है तो वहीं, दूसरी ओर इस माह में श्री कृष्ण को विशेष भोग भी लगाया जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि मार्गशीर्ष माह में श्री कृष्ण को क्या भोग लगाएं।

मार्गशीर्ष माह में श्री कृष्ण को क्या भोग लगाना चाहिए?

मार्गशीर्ष माह में हल्की ठंड पड़नी शुरू हो जाती है यानी कि शीत ऋतु का आगमन होता है। इस दौरान कई नए व्यंजन या सब्जियां आती हैं जिनका भोग श्री कृष्ण को लगाना चाहिए।

margashirsha month mein bhagwan krishna ko kya bhog lagaye

मार्गशीर्ष माह में गाजर आनी शुरू हो जाती है। ऐसे में इस माह में श्री कृष्ण को मीठे में गाजर के हलवे का भोग लगाना चाहिए। इससे पारिवारिक रिश्तों में भी मिठास बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: Margashirsha Month 2024: मार्गशीर्ष माह में जरूर करें इन मंत्रों का जाप, भगवान श्रीकृष्ण की बनी रहेगी कृपा

इसके अलावा, मार्गशीर्ष माह में श्री कृष्ण को बैगन के भरते या भाजे का भोग भी लगा सकते हैं। वहीं, हरी सब्जियां जैसे कि पालक, मेथी, बथुआ आदि का भोग भी लगाया जा सकता है।

margashirsha mah mein bhagwan krishna ko kya bhog lagaye

मार्गशीर्ष माह में श्री कृष्ण को ड्राई फ्रूट्स का भोग भी लगा सकते हैं। अगर आप श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा करते हैं तो किसी बालक की तरह ही उन्हें भी सर्दी में गर्म मेवा खिलाएं।

यह भी पढ़ें: Margashirsha Month 2024: मार्गशीर्ष माह में किन नियमों का पालन करना चाहिए?

यह विडियो भी देखें

सर्दी में गोंद और तिल-गुड़ के लड्डू भी बहुत बनाये जाते हैं। ऐसे में आप इन दोनों लड्डुओं का भोग भी भगवान श्री कृष्ण को लगा सकते हैं। लड्डू तो वैसे भी श्री कृष्ण के प्रिय माने जाते हैं।

margashirsha month 2024 lord krishna ka bhog

इन सबके अलावा कुछ मिठाइयां भी विशेष रूप से सर्दियों में या फिर यूं कहें कि ब्रज में मिलती हैं जैसे कि मोहन थार, मालपुआ आदि। इनका भोग भी आप श्री कृष्ण को लगा सकते हैं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर मार्गशीर्ष माह में श्री कृष्ण को कौन सी चीजों का भोग लगाना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;